भागलपुरः बिहार से सनसनीखेज वारदात की खबर सामने आई है. यहां एक तरफ जहां प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर शहर हाई अलर्ट मोड पर था, वहीं दूसरी तरफ देर रात शहर में हत्या जैसी संगीन वारदात हो गई. मामला विश्वविद्यालय थाना अंतर्गत टीएनबी कॉलेज परिसर स्थित सरकारी क्वार्टर का है. जहां महेंद्र सिंह धोनी के साथ क्रिकेट खेल चुके कर्मचारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
जानकारी के अनुसार, ललमटिया थाना क्षेत्र के नसरतखानी निवास प्रभु नारायण मंडल (40 वर्ष) टीएनबी कॉलेज में तृतीय वर्गीय कर्मचारी के रूप में कार्यरत था. वह सद्भावना कप में महेंद्र सिंह धोनी के साथ क्रिकेट खेल चुका था. रविवार की देर रात करीब 10 बजे क्वार्टर में गोली मारकर हत्या कर दी गई.
सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. शव को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन में जुट गई. घटना स्थल पर मौजूद लोगों और प्रत्यक्षदर्शी सत्यम ने सरकारी क्वार्टर के पीछे रहने वाले टीएनबी कॉलेज के कर्मचारी शंभू नाथ झा के बेटे संजीव झा पर हत्या का आरोप लगाया है.
इस घटना को सदर अस्पताल में मौजूद लोग टीएनबी कॉलेज मैं बगीचा को लेकर 12 लाख के बकाए से भी जोड़ रहे हैं. प्रभु नारायण चार भाइयों में सबसे छोटा था. उसकी शादी भी नहीं हुई थी. वहीं, घटना के बाद सदर अस्पताल में विश्वविद्यालय थाना के साथ-साथ तातारपुर थाना की भी पुलिस पहुंच गई. घटना के बाद सीटी डीएसपी भी मौके पर पहुंचे थे.
जिला स्तरीय क्रिकेट खिलाड़ी था प्रभु
घटनास्थल पर कमरे में मौजूद मृतक प्रभु नारायण मंडल के दोस्त सत्यम ने बताया कि भारत-पाकिस्तान का मैच खत्म होने के बाद हम लोग मैच पर ही चर्चा कर रहे थे. उन्होंने बताया कि हम लोग हर दिन साथ में ही बैठते थे. इसी बीच पास के ही क्वार्टर के रहने वाले शंभू नाथ झा का बेटा संजीव झा कमरे में पहुंचा और जेब से पिस्टल निकालकर प्रभु के सीने में गोली मार दी और वहां से फरार हो गया.
सत्यम ने आगे कहा कि जब तक मैं कुछ समझ पाता, तब तक प्रभु छटपटाने लगा. मैं उसे वहां से घसीटते हुए पहले बाहर लाया फिर अन्य लोगों को फोन कर उसे सदर अस्पताल लेकर पहुंचा, लेकिन मैं अपने दोस्त को नहीं बचा पाया. वहीं, प्रभु के पास के ही रहने वाले भतीजे ने बताया कि प्रभु नारायण मंडल जिला स्तरीय क्रिकेट खिलाड़ी था.
आरोपी के पिता को पुलिस ने लिया हिरासत में
सदर अस्पताल के बाद पुलिस टीम सिटी डीएसपी के नेतृत्व में देर रात घटनास्थल की जांच करने पहुंची. जहां उन्होंने घटनास्थल का मुआयना किया. पुलिस ने प्रभु नारायण मंडल को गोली मारने वाले संजीव झा के पिता शंभू नाथ झा को हिरासत में लिया गया है और पूछताछ कर रही है.
सिटी डीएसपी अजय चौधरी ने बताया
इस संबंध में सिटी डीएसपी अजय चौधरी ने बताया कि घटना के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची थी. हम लोग हर स्तर से घटना की जांच कर रहे हैं. सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं. घटना का क्या कारण है, हम लोग उसके हर बिंदु पर काम कर रहे हैं. इस घटना में जो लो भी शामिल उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.