Bihar: बदमाशों ने छात्र नेता पर बरसाई गोलियां, हुए फरार, जांच में जुटी पुलिस

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Bihar Crime: बिहार में अपराध की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. बेखौफ बदमाश आएदिन संगीन वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. अपराध की इसी कड़ी में छपरा के गरखा थाना क्षेत्र के मेंहिया गांव में बाइक सवार अपराधियों ने राष्ट्रीय लोक जनता दल के युवा छात्र नेता पर गोलियां बरसा दी. गंभीर अवस्था में उसे अस्पताल ले जाया गया. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंच पुलिस मामले की जांच में जुट गई.

गाड़ी की सर्विसिंग कराने गए थे उत्सव
जानकारी के अनुसार, राष्ट्रीय लोक जनता दल के युवा छात्र नेता उत्सव कुमार मेहिया के पास गाड़ी की सर्विसिंग कराने गए थे. इसी दौरान कुछ अज्ञात लोग बाइक से पहुंचे और अंधाधुंध पांच राउंड फायरिंग की, जिसमें उत्सव को गोली लगी वह जख्मी हो गए. वारदात के बाद बदमाश फरार हो गए.

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस
तत्काल सर्विस सेंटर के लोग उसे सदर अस्पताल ले गए. गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे पटना रेफर कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. घटनास्थल के आसपास के लोगों से घटना के संबंध में पूछताछ की. बताया जा रहा है कि उत्सव जमीन कारोबार से भी जुड़े रहे हैं. इस संबंध में गरखा थाना प्रभारी अरुण सिंह ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि पुलिस जांच कर रही है.

घायल का गंभीर अवस्था में चल रहा उपचार
बताया जाता है कि उत्सव राष्ट्रीय लोक जनता दल के काफी सक्रिय कार्यकर्ता हैं और प्रदेश में युवा विंग के प्रदेश महासचिव हैं. युवा नेता राहुल सिंह ने इस घटना पर काफी चिंता व्यक्त की. उन्होंने कहा है कि पुलिस को अपराधियों को जल्द गिरफ्तार करना चाहिए. फिलहाल उत्सव सिंह पटना के निजी अस्पताल में भर्ती है, जहां उनका उपचार जारी है.

Latest News

पद्मश्री अशोक भगत के विकास भारती कार्यालय में विश्वकर्मा जयंती एवं PM मोदी के जन्मदिन पर कई कार्यक्रमों का हुआ शुभारम्भ

विश्वकर्मा जयंती एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में राँची विश्वविद्यालय के सभागार में कौशल विकास एवं...

More Articles Like This

Exit mobile version