Bihar News: पुलिसकर्मियों को जिंदा जलाने का प्रयास, थाने में लगाई आग, CCTV में दिखे…

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Bihar News: आपराधिक घटनाओं को लेकर बिहार हमेशा से सुर्खियों में रही है. इसी कड़ी में रविवार की देर रात दरभंगा के मोरो थाने को कुछ असामाजिक तत्वों ने आग के हवाले कर दिया. पुलिसकर्मियों को थाने के अंदर ही जलाने का प्रयास किया गया. संयोग अच्छा रहा कि पुलिसकर्मियों की सजकता के कारण समय रहते आग पर काबू पा लिया गया. यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

CCTV फुटेज में ज्वलनशील पदार्थ छिड़कता नजर आया युवक
सीसीटीवी फुटेज एक युवक डिब्बे से कुछ ज्वलनशील पदार्थ छिड़कता हुआ नजर आ रहा है. छिड़ककर आग लगा ने का प्रयास कर रहा है. फुटेज में एक बाइक भी दिख रही है. इसकी भी जांच की जा रही है.

सिटी एसपी ने सीसीटीवी कैमरे के फुटेज का अवलोकन किया
घटना की सूचना मिलते ही सिटी एसपी सागर कुमार ने मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच की. थाना में लगे सीसी कैमरे के फुटेज का अवलोकन किया. उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. सीसीटीवी कैमरे में एक असामाजिक तत्व की तस्वीर कैद पाई गई है. उसका सत्यापन कराया जा रहा है. बहुत जल्द पूरे मामले का पर्दापाश कर दिया जाएगा.

सिटी एसपी सागर कुमार ने कहा
इस मामले की पुष्टि करते हुए सिटी एसपी सागर कुमार ने कहा कि घटना से सम्बंधित सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज में एक युवक रात को 12.21 से 12.54 के बीच आग लगाते हुए नजर आ रहा है. उसकी पहचान करने की कोशिश की जा रही है. इस घटना से बचाव के लिए ओडी ड्यूटी और संतरी ड्यूटी वाले की गतिविधि की भी जांच की जा रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Latest News

भगवान की कथा-श्रवण का होता है अद्भुत प्रभाव: दिव्य मोरारी बापू 

Puskar/Rajasthan: परम पूज्य संत श्री दिव्य मोरारी बापू ने कहा, भगवान् की कथा-श्रवण का अद्भुत प्रभाव अब तक क्यों...

More Articles Like This

Exit mobile version