Bihar News: खगड़िया में आग बनी काल, जिंदा जले दो मासूम भाई, घर में मचा कोहराम

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Khagaria News: बिहार से दुखद खबर सामने आई है. यहां खगड़िया के कोसी-बागमती दियारा के चौथम प्रखंड अंतर्गत रोहियार पंचायत स्थित बंगलिया, वार्ड संख्या-7 में रविवार को आग लगने की घटना हुई. इस घटना में दो मासूम भाइयों की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई, जबकि बच्चों को बचाने में पिता झुलस गए. इस घटना से घर में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस घटना की जांच में जुट गई.

मिली जानकारी के अनुसार, रविवार को दिन में संजय सिंह के चदरे के घर में अचानक अज्ञात कारणों से आग लग गई. जिस समय यह दुर्घटना हुई, उस समय घर की महिलाएं बहियार गई थीं. घर में गृह स्वामी संजय सिंह अपने दो बेटे के साथ मौजूद थे. आग की लपटें इतनी तेज थी कि दोनों मासूम बच्चों की झुलस कर मौके पर ही मौत हो गई.

पिता ने बच्चों को बचाने का किया प्रयास, नहीं मिली सफलता

मृतक बच्चों में सन्नी कुमार (5 वर्ष) और सूरज कुमार (3 वर्ष) शामिल है. बताया गया है कि पिता संजय सिंह ने बच्चों को बचाने का काफी प्रयास किया, लेकिन बचा नहीं पाए. बच्चों को बचाने के प्रयास में वह भी झुलसकर घायल हो गए. उनका स्थानीय चिकित्सक के यहां उपचार चल रहा है.

ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. दियारा क्षेत्र होने के कारण दमकल की गाड़ी देर से पहुंची. आग से संजय सिंह के भाई अजय सिंह का भी घर जलकर राख हो गया.

सूचना पर मौके पर पहुंचे एसडीपीओ और सीओ

आग की इस घटना में घरों में रखे अनाज, खाद्यान्न, वस्त्र, फर्नीचर आदि भी जल गए. इधर, घटना की सूचना मिलने पर सदर एसडीपीओ मुकुल आनंद, चौथम सीओ रविराज और मानसी थानाध्यक्ष परेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली. चौथम सीओ रविराज ने बताया कि बहुत ही दर्दनाक घटना घटी है. पीड़ित परिवार को तत्काल सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है. प्राविधान के मुताबिक, सभी प्रकार की सरकारी सहायता उपलब्ध कराई जाएगी. मृतक के स्वजन को आग से मौत के मामले में मुआवजा राशि भी उपलब्ध कराई जाएगी.

More Articles Like This

Exit mobile version