Bihar News: बिहार से दुखद खबर सामने आई है. यहां पटना में मच्छर भगाने वाली अगरबत्ती दो बच्चों के लिए काल बन गई. मध्य रात्रि अगरबत्ती से झोपड़ी में आग लग गई. इस घटना में जहां जलकर जहां दो बच्चों की मौत हो गई, वहीं दो का गंभीर अवस्था में अस्पताल में इलाज चल रहा है. सूचना पर पहुंची पुलिस घटना की जांच में जुट गई.
फायरकर्मियों ने आग पर पाया काबू
मिली जानकारी के अनुसार, पटना के गौरीचक थाना क्षेत्र के जनकपुर मोड़ स्थित एक झोपड़ी में मध्य रात्रि में अचानक आग लग गई. आग के बीच से पति-पत्नी तो किसी तरह से निकल गए, लेकिन चार बच्चे झुलस गए. सूचना मिलने पर गौरीचक थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. फायरकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
गंभीर रूप से झुलसे दो बच्चों का चल रहा इलाज
आग की इस घटना में जलकर दो बच्चों की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से झुलस गए हैं. घायल बच्चों को नालंदा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (एनएमसीएच) में भर्ती कराया गया है, जहां इनका उपचार चल रहा है.
पीड़ित सुधीर नट ने बताया
पीड़ित सुधीर नट ने बताया कि वे कई वर्षों से इस स्थान पर झोपड़ी में परिवार के साथ रहे थे. परिवार के सभी लोग मच्छर भगाने वाली अगरबत्ती जलाकर सो रहे थे. इसी दौरान मध्य रात्रि अगरबत्ती से निकली चिंगारी से झोपड़ी में आग लग गई. पति-पत्नी तो सुरक्षित बाहर निकल गए, लेकिन उनके दो चार बच्चे आग जद में आ गए, जिससे दो की मौत हो गई. आग ने उनके घर के अलावा आसपास की दो अन्य झोपड़ियों को भी अपनी जद में ले लिया.
थाना प्रभारी अरुण कुमार ने बताया
इस संबंध में गौरीचक थाना प्रभारी अरुण कुमार ने बताया कि आग लगने की सूचना मिली थी, जिसमें दो बच्चों की जलकर मौत हो गई. दो अन्य बच्चे घायल हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एनएमसीएच भेज दिया गया है. आग कैसे लगी, इसकी जांच की जा रही है.