Bihar News: बिहार से बड़ी खबर आ रही है. यहां आज सुबह सुपौल में कोसी नदी पर बन रहे पुल का गार्डर गिर गया. इस दुर्घटना में कई मजदूर दब गए. इनमें से एक मजदूर की मौत हो गई. घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया. आसपास के लोगों की मौके पर भीड़ लग गई. लोगों ने घायल सात मजदूरों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया. इधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच में जुट गई है.
घायल मजदूरों का चल रहा इलाज
बतााया जा रहा है कि सुपौल के बकोर और मधुबनी जिले के बीच यह पुल बन रहा है। सुबह करीब 7 बजे अचानक पुल के पिलर नंबर 50, 51 और 52 के गार्डर भरभरा कर गिए गए. इधर, स्थानीय लोगों का कहना है कि गार्डर के नीचे करीब 15 मजदूरों के दबने की आशंका है. इनमें से आठ लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है. इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश है. उनका कहना है कि हम लोगों ने कहा था कि पुल की गुणवत्ता में काफी कमी है. हम लोगों ने इसका विरोध भी किया था, लेकिन पुल निर्माण कंपनी ने ध्यान नहीं दिया.
जिला प्रशासन ने कहा, 9 लोग घायल
वहीं, सुपौल के डीएम कौशल कुमार ने कहा कि भेजा-बकौर के बीच मरीचा के पास एक निर्माणाधीन पुल का एक हिस्सा गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और 9 लोग घायल हो गए. मामले की जांच चल रही है. निर्माण कार्य में लगी कंपनी से संपर्क किया जा रहा है. आगे की जा रही है.