Bihar News: बिहार के बेगूसराय जिले में शनिवार को दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. एक तेज रफ्तार ट्रक ने मां और बेटे को रौंद दिया, जिससे दोनों की मौत हो गई. यह दुर्घटना बलिया थाना क्षेत्र के जानीपुर ढाला एनएच-31 पर हुई. घटना के बाद ट्रक छोड़कर चालक फरार हो गया. गुस्साएं लोगों ने सड़क जाम कर दिया. पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया.
ट्रक छोड़कर फरार हुआ चालक
मिली जानकारी के अनुसार, बलिया थाना क्षेत्र के जानीपुर ढाला एनएच-31 पर तेज रफ्तार ट्रक ने मां-बेटे को कुचल दिया. गंभीर रूप से घायल होने से दोनों की मौत हो गई. घटना से गुस्साएं लोगों ने घेरकर ट्रक को रोक लिया. मौके का फायदा उठाकर चालक फरार हो गया.
बेटे संग सड़क पार कर रही थी मां
आक्रोशित लोग सड़क को जाम कर विरोध प्रदर्शन करने लगे. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. मृतकों की पहचान बलिया थाना क्षेत्र के अख्तियारपुर निवासी श्याम राम यादव की पत्नी प्रीति देवी और उनके बेटे के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि प्रीति देवी अपने बेटे के साथ अपने घर से डेरा की ओर जा रही थीं. सड़क पार करने के दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें कुचल दिया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.
जाम करने वालों को समझाने में जुट गई पुलिस
पुलिस जाम कर रहे लोगों को समझाने में जुट गई. लोगों का कहना था कि एनएच-31 पर इस तरह की घटनाएं आम हो गई हैं, लेकिन प्रशासन इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है. घटना स्थल पर स्पीड ब्रेकर और यातायात नियमों को सख्ती से लागू करने की मांग की, जिससे इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके.
फरार चालक की तलाश में जुटी पुलिस
पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया. इसके बाद शवों को कब्जे में लेकर लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. ट्रक को कब्जे में लेकर पुलिस फरार चालक की तलाश में जुट गई. उधर इस घटना से मृतकों के घर कोहराम मच गया.