Bihar Crime: बिहार से सनसनीखेज वारदात की खबर आ रही है. यहां बेगूसराय में मंगलवार की देर रात शराब तस्करों ने भागने के दौरान दारोगा को कार से कुचल गया, जिससे उसकी मौत हो गई. जबकि होमगार्ड का जवान गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमा में हड़कंप मच गया. एसपी मौके पर पहुंचे और घटना क जानकारी देते हुए जल्द से जल्द आरोपितों को गिरफ्तार करने का संबंधितों को निर्देश दिया.
शराब तस्करी की सूचना पर वाहनों की जांच कर रहा था दारोगा
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मंगलवार रात नावकोठी थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली थी कि एक ऑल्टो कार से कोई व्यक्ति शराब की खेप ले जा रहा है. इस पर उन्होंने कार्रवाई के लिए दारोगा खामस चौधरी के नेतृत्व में पुलिस टीम भेजी. रात के 12:30 बजे ऑल्टो कार को रोकने के लिए पुलिस की गाड़ी को छतौना बुढ़ी गंडक नदी पुल के पास लगाकर दारोगा खामस चौधरी अपनी टीम के साथ वाहनों की जांच करने लगे. इसी दौरान सामने से आ रही ऑल्टो कार को पुलिस ने रोकने की कोशिश की. पुलिस को देखते ही शराब तस्कर ने कार की रफ्तार बढ़ा दी.
पुलिस को रौंदते हुए फरार हुए कार सवार तस्कर
पुलिस टीम ने रोकने की कोशिश की, लेकिन तस्कर दारोगा खामस चौधरी और होमगार्ड जवान बालेश्वर यादव को रौंदते हुए फरार हो गए. सिर में गंभीर चोट लगने के कारण दारोगा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि वहीं होमगार्ड जवान गंभीर रूप से घायल हो गया. उपचार के लिए उसे अस्पताल ले जाया गया. घटना की सूचना मिलते ही बेगूसराय एसपी मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी दी. एसपी ने शराब तस्करों को जल्द से जल्द गिरफ्तार का निर्देश दिया. तस्करों की तलाश में पुलिस सर्च ऑपरेशन चला रही है.