Bihar: पुलिस ने अपराधियों को घेरा, अपराधियों ने फायरिंग की तो कमांडो भी पहुंचे, 4 अपराधी गिरफ्तार

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Bihar Crime: बिहार से बड़ी खबर सामने आई है. यहां पटना के कंकड़बाग थाना इलाके के राम लखन पथ में डकैतों ने दिनदहाड़े गोलीबारी की. घटना की सूचना मिलते ही पटना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस की आने की सूचना पर हथियारबंद अपराधी एक मकान में छिप गए.

इसके बाद पटना एसएसपी ने कई थानों की पुलिस को मौके पर भेजा. लेकिन, अपराधी बाहर निकलने को तैयार नही थे. इसके बाद अपराधियों को पकड़ने के लिए पटना एसएसपी ने अत्याधुनिक हथियारों से लैस कमांडो को बुलाया.

Bihar News: Patna Police surrounds dacoits: Many criminals arrested: Fear of encounter, Crime News

इधर, कई थानों को पुलिस को देखकर इलाके में हड़कंप मच गयाा. पुलिसकर्मी लगातार अपराधियों से सरेंडर करने की अपील कर रहे थे. इस पर कुछ देर बाद दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. अन्य दो या तीन अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस सर्च ऑपरेशन चला रहा है और बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात हैं.

चार से पांच अपराधी इमारत में घुसे
इस मामले में स्थानीय लोगों का कहना है कि दोपहर करीब एक से डेढ़ बजे के बीच चार से पांच अपराधी पांच मंजिली इमारत में घुसे. इसके बाद पटना पुलिस यहां पहुंची. अंदर से चार से पांच राउंड फायरिंग की आवाज भी सुनाई दी. इसके बाद स्पेशल टास्क फोर्स की यूनिट बुलाई गई. इसी बीच एनकाउंटर में मारे जाने के भय से दो अपराधियों ने सरेंडर कर दिया. पुलिस इनसे उनके साथियों के बारे में पूछताछ कर रही है.

SSP अवकाश कुमार कर रहे लीड
इस ऑपरेशन में पांच थानों के एसएचओ, 80 पुलिसकर्मी और स्पेशल टास्क फोर्स की यूनिट तैनात की गई है. पटना एसएसपी अवकाश कुमार खुद इस ऑपरेशन को लीड कर रहे हैं. मीडिया के सवालों पर उन्होंने कहा कि अपराधियों के छिपने की सूचना मिली है. सर्च ऑपरेशन चल रहा. कार्रवाई की जा रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि सभी अपराधी धर्मेंद्र सिंह नाम के शख्स के मकान में छिपे हुए थे.

पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पटना एसएसपी अवकाश कुमार के मुताबिक, यह मामला जमीन विवाद से जुडा है. विग्रहपुर का रहने वाला धर्मेंद्र सिंह यादव पुराना अपराधी है. आज वह अपने सहयोगियों के साथ जमीन कब्ज़ा करने पहुंचा था, लेकिन पुलिस को तत्काल सूचना मिल गई. अपराधियों ने फायरिंग की, लेकिन पुलिस की तरफ से कोई फायरिंग नहीं हुई है. आम नागरिकों को कोई क्षति न पहुंचे इसका ध्यान रखते हुए पूरे ऑपरेशन को अंजाम दिया गया. करीब एक घंटे तक यह ऑपरेशन चला है. जिन चार लोगो को पकड़ा गया है उनका आपराधिक इतिहास का पता किया जा रहा है, लेकिन जो, धर्मेंद्र यादव फरार है, वह पुराना अपराधी है.

Latest News

Nita Ambani के संबोधन ने जीता स्टूडेंट्स का दिल, नई पीढ़ी के सशक्तिकरण पर दिया जोर

Harvard India Conference 2025: नीता अंबानी ने आज हार्वर्ड इंडिया कॉन्फ्रेंस 2025 में अपने जीवन के सबसे बड़े योगदानों को...

More Articles Like This