Bihar: बिहार में शिक्षा विभाग के अधिकारी के घर रेड, मिला नोटों का ढेर

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

बेतिया: निगरानी विभाग ने बिहार के बेतिया में जिला शिक्षा पदाधिकारी (DEO) रजनीशकांत प्रविण के आवास पर छापेमारी की है. ऐसी सूचना मिल रही है कि यहां से भारी मात्रा में कैश बरामद हुआ है. प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, उनके बेतिया-सरिसवा रोड स्थित किराए के मकान पर लगभग 1 करोड़ 87 लाख रुपए मिले हैं. नोटों की इतनी गड्डियां मिली हैं कि उसे गिनने की मशीन भी मंगवाई गई है, ताकि कैश की सही गणना की जा सके. इसके साथ ही DEO की अन्य ठिकानों पर भी छापेमारी चल रही है.

बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात
निगरानी विभाग द्वारा यह छापेमारी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रेलवे ढाला के पास स्थित जिला शिक्षा पदाधिकारी के आवास पर की जा रही है. सुरक्षा के मद्देनजर बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. हालांकि, निगरानी विभाग ने अभी तक यह स्पष्ट नहीं किया है कि इस छापेमारी का कारण क्या है. विभाग के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और छापेमारी की कार्रवाई चल रही है. क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए स्थानीय प्रशासन ने पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की है.

इलाके में चर्चा
छापेमारी की इस घटना के बाद इलाके में चर्चाएं हो रही है, क्योंकि एक अधिकारी के घर से इतनी बड़ी मात्रा में कैश मिलना चौंकाने वाला है. पिछले कुछ वर्षों में अलग-अलग राज्यों से ऐसे ‘धनकुबेर’ काफी बड़ी संख्या में पकड़े गए हैं, जिनके घरों से बड़ी मात्रा में कैश की बरामदगी हुई है.

Latest News

BJP सांसद रविशंकर प्रसाद का कांग्रेस पर बड़ा हमला, जानिए क्‍या कुछ कहा ?

बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad) ने नेशनल हेराल्ड (National Herald) मामले में देशभर में ईडी दफ्तरों के...

More Articles Like This

Exit mobile version