Bihar News: बिहार से भीषण सड़क दुर्घटना की खबर आ रही है. मंगलवार को बेगूसराय में कार और ऑटो की टक्कर में जहां पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. यह हादसा एफसीआई थाना क्षेत्र के रतन चौक के पास एनएच 31 पर हुआ. सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्काल घायलों को अस्पताल भेजवाया.
ट्रेन से उतरने के बाद ऑटो से जा रहे थे लोग
जानकारी के मुताबिक, हादसे का शिकार हुए लोग हाथीदह स्टेशन पर ट्रेन से उतरने के बाद ऑटो में बेगूसराय की ओर आ रहे थे. इसी दौरान ओवरटेक करने के दौरान ऑटो और कार में टक्कर हो गई. टक्कर इतनी तेज थी कि ऑटो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई.
हादसे के बाद मची चीख-पुकार
हादसे के ऑटो में सवार लोगों में चीख-पुकार मच गई. घटना की जानकारी होते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए. लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंच गई. लोगों की मदद से ऑटो में फंसे लोगों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी थी, जबकि गंभीर रूप से घायल दो घायलों को तत्काल अस्पताल ले जाया गया.
हादसे में मृत लोगों में ये लोग हैं शामिल
पुलिस के मुताबिक, मृतकों में से एक पहचान छोराही थाना क्षेत्र के राजोपुरबेंगा निवासी रमाकांत दास का 25 वर्षीय पुत्र रजनीश कुमार उर्फ गौतम के रुप में हुई है. मृतक मजदूरी करता था, जो टाइल पत्थर का काम करता है. वहीं दूसरे शाम्हो के रहने वाले सिंटू कुमार यादव थे. वह दिल्ली से लौटकर बेगूसराय से खगड़िया शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे. तीसरे युवक की पहचान नालंदा जिले के पुवारी (गोनामा) निवासी सुनील कुमार का 28 वर्षीय पुत्र विक्की कुमार के रूप में हुई है. सुनील कुमार दिल्ली एम्स में कैंसर डिपार्टमेंट में टेक्नीशियन के रूप में कार्यरत थे और वह दिल्ली से बेगूसराय अपने ससुराल आ रहे थे. चौथे युवक की पहचान गढ़पुरा थाना क्षेत्र के कुंवर टोल वार्ड-15 निवासी रामदास का 24 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार के रूप में हुई है. वह पटना से घर लौट रहा था. पॉलिटेक्निक का छात्र था. वहीं पांचवे की पहचान बखरी थाना क्षेत्र के मौजी हरी सिंह गांव निवासी वीरेंद्र तांती का 22 वर्षीय पुत्र अमनदीप कुमार के रूप में हुई. वह प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करता था. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना की जांच में जुट गई.