नवगछिया: बिहार के नवगछिया से हादसे की खबर आ रही है. यहां शनिवार को तिनटंगा प्रखंड के दक्षिण पंचायत अंतर्गत कुतरु मंडल दास टोला प्राथमिक विद्यालय परिसर में अचानक कक्षा की जमीन धंस गई. इससे वहां अफरा-तफरी मच गई. इस हादसे में एक दर्जन बच्चे घायल हो गए. बिहार दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान ये दुर्घटना हुई.
बताया जा रहा है कि इस दुर्घटना में एक दर्जन से अधिक बच्चे गिरकर घायल हो गए. दुर्घटना के बाद स्कूल में अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी घायल बच्चों का स्थानीय चिकित्सकों के माध्यम से उपचार कराया गया.
बिहार दिवस कार्यक्रम के दौरान हुई दुर्घटना
मिली जानकारी के मुताबिक, प्राथमिक विद्यालय कुतरु मंडल टोला के वर्ग कक्ष एक के भवन में बिहार दिवस का कार्यक्रम चल रहा था. इसी बीच अचानक उत्तर की ओर की दीवार के नीचे की जमीन धंस गई, जिससे कुर्सियों पर बैठे बच्चे गिरकर घायल हो गए.
तत्काल घायल बच्चों को स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया, जानकारी होते ही बच्चों के अभिभिवक भी वहां पहुंच गए. बच्चों के पैर में गंभीर चोटें आई है. स्थानीय लोगों ने बताया कि घायलों में सुमित्रा कुमारी, अभिलाषा कुमारी, रिमझिम कुमारी, रूचि कुमारी सहित अन्य बच्चे शामिल हैं. इन सभी का उपचार किया गया है.
प्रधानाध्यापक डंपी कुमारी ने बताया
विद्यालय की प्रधानाध्यापक डंपी कुमारी ने बताया कि अचानक जमीन धंसने से बेंच-डेक्स के साथ बच्चे गिर गए थे, जिससे कुछ बच्चे चोटिल हुए. घायल बच्चों का इलाज कराकर घर पहुंचा दिया गया है. इस घटना को लेकर शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी को भी सूचना दे दी गई है.
डीईओ राजकुमार शर्मा ने बताया
इस संबंध में डीईओ राजकुमार शर्मा ने बताया कि स्कूल का फर्श धंसने की जानकारी मिली है. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को घटना की जांच करने का निर्देश दिया गया है. वो स्थलीय निरीक्षण कर रिपोर्ट भेजेंगे. उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.