Bihar News: बेंगलुरु एयरपोर्ट पर यात्रियों ने उस समय हो-हल्ला के बीच हंगामा शुरु कर दिया, जब अचानक बेंगलुरु से दरभंगा आने वाली स्पाइसजेट के SG 327 विमान को रद्द कर दिया गया. बताया गया है कि बेंगलुरु से विमान के नही आने के कारण दरभंगा से जाने वाले यात्रियों ने काफी हंगामा किया है. उनका कहना है कि अचानक फ्लाइट कैंसिल होने से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ट्रेन में टिकट उपलब्ध नहीं हैं. ऐसे में दरभंगा कैसे जाएं. किसी को शादी समारोह में शामिल होना है तो किसी को अन्य काम है. एक यही फ्लाइट थी, लेकिन इसे भी कैंसिल कर यात्रियों में परेशानी में डाल दिया गया.
अधिकारियों ने वैकल्पिक विमान की सुविधा देने से इनकार किया
बेंगलुरु एयरपोर्ट पर मौजूद स्पाइसजेट के अधिकारियों ने बताया कि फ्लाइट में तकनीकी खराबी आने की वजह से इसे कैंसिल किया गया. इधर, यात्रियों ने वैकल्पिक विमान देने बात कही तो विमान कम्पनी के अधिकारियों ने वैकल्पिक विमान की सुविधा देने से इनकार कर दिया. इसके बाद यात्री काफी उत्तेजित हो गए और हंगामा शुरु कर दिया. सफर कर रहे कई यात्रियों ने स्पाइसजेट के अधिकारियों को वैकल्पिक सुविधा की मांग करते हुए कहा उन्हें कई जरूरी के काम से दरभंगा जाना था, लेकिन कम्पनी के किसी अधिकारी ने यात्रियों की बात को नहीं सुना. इससे यात्री परेशानी में पड़ गए.