Bihar: पटना एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, अधिकारियों में मचा हड़कंप

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Bihar News: बिहार से सनसनीखेज खबर आ रही है. पटना एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. अपराधियों ने यह धमकी ईमेल भेजकर दी है. इस धमकी से एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया. तत्काल अधिकारियों की आपात बैठक बुलाई गई. इसके बाद एयरपोर्ट प्रशासन हाई अलर्ट मोड पर आ गया.

एयरपोर्ट थाना की पुलिस और सीआईएसएफ की टीम पटना एयरपोर्ट पर सर्च ऑपरेशन शुरु किया. बम स्क्वायड की टीम भी पहुंची है. मंगलवार दोपहर करीब एक घंटे तक सर्च ऑपरेशन चलाया गया, लेकिन बम या अन्य कोई संदिग्ध सामान नहीं मिला. पटना पुलिस अलर्ट मोड पर है. साइबर सेल और अन्य जांच एजेंसी मामले की जांच कर रही है.

पटना एयरपोर्ट के निदेशक आंचल प्रकाश ने बताया
पटना एयरपोर्ट के निदेशक आंचल प्रकाश ने बताया कि पटना एयरपोर्ट को बम की धमकी वाला ईमेल मिला है. सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर कई अतिरिक्त एहतियाती कदम उठाए गए हैं. फिलहाल सब कुछ सामान्य है. जांच-पड़ताल की जा रही है.

Latest News

More Articles Like This