Paschim Champaran News: बिहार के हादसे की खबर आ रही है. यहां शुक्रवार की देर शाम चंपारण के नरकटियागंज के बसंतपुर गांव के पास करताहा नदी में छलांग लगाकर रील्स बनाने गए तीन किशोर नदी में डूब गए. दो किशोरों की मौत हो गई. तीसरे छात्र का इलाज चल रहा है.
जानकारी के अनुसार, नरकटियागंज के बसंतपुर गांव के पास करताहा नदी में छलांग लगाकर तीन किशोर रील्स बना रहे थे. गहराई अधिक होने से दो किशोर डूबने लगे. तीसरा 16 वर्षीय अंकित पांडे ने दूब रहे दोनों साथियों को बचाने का प्रयास किया, लेकिन वह सफल नहीं हो सका. बचाने में उसकी भी हालत खराब हो गई.
घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. कुछ ही देर में साठी थानाध्यक्ष धीरज कुमार पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे. गोताखोरों ने डूबे किशरों की तलाश की शुरु की. काफी प्रयास के बाद रात करीब साढ़े 11 बजे घटनास्थल से कुछ दूरी पर दोनों का शव बरामद किया.
मृत किशोरों की पहचान छरदवाली तिवारी टोला निवासी सचिन कुमार (15 वर्ष) पिता मोहन यादव और प्रिंस कुमार (16 वर्ष) पिता जयप्रकाश सिंह के रूप में की हुई. शव पर नजर पड़ते ही परिवार के लोग चीख-पुकार करने लगे. तीसरे किशोर अंकित पांडे का इलाज स्थानीय चिकित्सक के यहां चल रहा है.
इस संबंध में थानाध्यक्ष धीरज कुमार ने बताया कि रील्स बनाने के क्रम में दोनों किशोरों की नदी में डूबने से मौत हो गई है. शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.