Bihar: चाकू की नोंक पर महिला को बंधक बना लाखों की लूट, जांच में जुटी पुलिस

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Crime In Bihar: बिहार में अपराधी पूरी तरह से बेखौफ हो गए हैं. ऐसा इसलिए कहना पड़ रहा है कि रात के अंधेरे की कौन कहे, दिनदहाड़े वारदात को अंजाम दे रहे हैं. बिहार थाना क्षेत्र के चौखंडी मोहल्ले में स्थित प्रमुख सीमेंट कारोबारी सौरव अग्रवाल के घर में गुरुवार दोपहर को एक नकाबपोश बदमाश ने महिला को बंधक बनाकर लाखों नकदी सहित 15 लाख का जेवरात लूट ले गया. सूचना पर पहुंची पुलिस घटना की जांच-पड़ताल में जुट गई.

चाकू की नोंक पर महिला को बनाया बंधक
प्रमुख सीमेंट व्यापारी सौरव अग्रवाल का चौखंडी मोहल्ले में का घर है, जहां दिनदहाड़े लूट का वारदात हुई. सौरव अग्रवाल की पत्नी श्रेया अग्रवाल ने बताया कि दोपहर के समय वह अपने घर में मोबाइल फोन पर व्यस्त थी. इसी दौरान एक नकाबपोश व्यक्ति अचानक सामने आ गया. उसने चाकू की नोंक पर बंधक बना लिया. विरोध करने पर उनके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी. इससे वह भयभीत हो गई.

बदमाश लूट ले गया सामान
बदमाश ने घर से कई सामान लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. बदमाश तीन सोने की चेन, चार सोने की चूड़ियां, तीन पायल, चार सोने की अंगूठियां, छह कान के आभूषण, एक मोबाइल फोन और 4.35 लाख रुपये नकद लेकर फरार हो गया. बदमाश सीसीटीवी की हार्ड डिस्क भी अपने साथ ले गया, जिससे उसकी पहचान करना और भी मुश्किल हो गया है.

घर में अकेली थी श्रेया अग्रवाल
वारदात के समय सौरव अग्रवाल अपनी दुकान पर थे, जबकि उनका परिवार उनकी मां के ऑपरेशन के लिए दो दिन पहले सूरत गया हुआ था. घर में श्रेया अग्रवाल अकेली थी, जिसका फायदा बदमाश ने उठाया. इस संबंध में बिहार शरीफ थानाध्यक्ष सम्राट दीपक ने बताया कि पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि जल्द ही अपराधी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Latest News

अखिलेश यादव ने पार्टी नेताओं व समर्थकों से की अपील, कहा- ‘मतगणना के बाद जीत का प्रमाण पत्र लेकर ही लौटें’

उत्तर प्रदेश में 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग संपन्न हो चुकी है. शनिवार 23 नवंबर 2024...

More Articles Like This

Exit mobile version