Bijapur IED Blast: नक्सलियों किया IED ब्लास्ट, दो जवान बलिदान, चार घायल

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Bijapur IED Blast: छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर आ रही है. यहां बीजापुर में आईईडी ब्लास्ट हुआ है. इस घटना में दो जवान बलिदान हो गए हैं, जबकि चार जवान घायल हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इलाके में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.

जानकारी के मुताबिक, जिले के तर्रेम थाना इलाके के मंडिमरका के जंगल में सर्चिंग से लौट रहे जवानों के ऊपर नक्सलियों ने घात लगाकर पाइप बम के माध्यम से आईईडी ब्लास्ट किया. इस घटना में जहां दो जवान बलिदान हो गई, वहीं चार गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

बताया जा रहा है कि सीआरपीएफ, कोबरा, सीएएफ, डीआरजी और एसटीएफ के जवान एंटी नक्सल ऑपरेशन पर निकले हुए थे. जवान वापस लौट रहे थे. इसी दौरान नक्सलियों द्वारा लगाए गए पाइप बम को बीती रात तर्रेम थाना इलाके के मंडिमरका के जंगलों में ब्लास्ट कर दिया.

इस घटना में एसटीएफ के प्रधान आरक्षक भरत लाल साहू और आरक्षक सतेर सिंह बलिदान हो गए, जबकि पुरषोत्तम नाग, कोमल यादव, सियाराम सोरी और संजय कुमार घायल हो गए. घायलों को बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल बीजापुर लाया गया है. यहां उनका उपचार चल रहा है.

घायलों की स्थिति को देखते हुए उन्हें रायपुर ले जाने की तैयारी की जा रही है, लेकिन खराब मौसम के चलते हेलिकॉप्टर उड़ान नहीं भर पा रहा है. फिलहाल, इस घटना पर अभी तक किसी बड़े अधिकारी का बयान नहीं आया है. घटना के बाद से इलाके में तलाशी अभियान शुरू जारी है.

Latest News

श्रीलंका ने रिहा किए 14 भारतीय मछुआरे, PM मोदी के दौरे के तुरंत बाद लिया गया फैसला

India-Sri Lanka: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की श्रीलंका यात्रा के तुरंत बाद, श्रीलंकाई जेलों में बंद 14 भारतीय मछुआरों को...

More Articles Like This

Exit mobile version