Bijapur: नक्सलियों ने जवानों के वाहन को बनाया निशाना, किया IED ब्लास्ट, नौ जवान बलिदान

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

बीजापुरः छत्तीसगढ़ से बड़ी नक्सली हमले की खबर सामने आ रही है. यहां बीजापुर के कुटरू मार्ग पर नक्सलियों ने जवानों के वाहन पर आईईडी ब्लास्ट किया है. बताया जा रहा है कि इस हादसे में नौ जवान बलिदान हो गए हैं. वहीं, कई जवान घायल हैं. वाहन में कुल कितने जवान सवार थे, इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिली है.

बताया जा रहा है कि जवान नक्सल ऑपरेशन से वापस लौट रहे थे. इसी दौरान कुटरु मार्ग पर नक्सलियों ने घात लगाकर आईईडी ब्लास्ट किया है. छत्तीसगढ़ में लगातार नक्सल ऑपरेशन से नक्सली बौखलाए हुए हैं, जिसके चलते नक्सलियों ने जवानों को निशाना बनाया है.

Cowardly act of Naxalites IED blast on soldiers vehicle 10 soldiers reportedly martyred in Bijapur

बस्तर आईजीपी सुंदरराज पी. ने नौ जवानों के बलिदान होने की पुष्टि की है. इस हमले में घायल जवानों को घटनास्थल से निकाला जा रहा है. घटनास्थल पर रेस्क्यू जारी है. पिकअप में डीआरजी के कई जवान सवार थे. बताया जा रहा है कि लगभग तीन किलो का आईईडी विस्फोटक था, जिससे वाहन के परखच्चे उड़ गए.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, जवान पंखाजूर में नक्सल ऑपरेशन को अंजाम देने के बाद वहां से वापस लौट रहे थे. फोर्स ने पखांजूर ऑपरेशन में रविवार को पांच नक्सलियों को ढेर कर दिया था. इसके बाद आज जवान वापस लौट रहे थे. इस दौरान नक्सलियों ने घात लगाकर आईईडी विस्फोट कर वाहन को उड़ा दिया.

Cowardly act of Naxalites IED blast on soldiers vehicle 10 soldiers reportedly martyred in Bijapur

जानकारी के अनुसार, आठ जवान गंभीर रूप से घायल हैं. घायल जवानों को विमान से बस्तर लाया जाएगा. इसके बाद वहां से रायपुर लाने की तैयारी है. घायल जवानों और बलिदान हुए जवानों की संख्या बढ़ भी सकती है. छह से ज्यादा वाहनों में अतिरिक्त बल मौके पर भेजा गया. दंतेवाड़ा से अतिरिक्त बल रवाना किया गया है.

जवानों की शहादत जाया नहीं जाएगीः सीएम
छत्तीसगढ़ के सीएम अरुण साव ने बीजापुर आईईडी विस्फोट पर कहा कि नक्सलियों की कायराना हरकत की जानकारी आई है. यह नक्सलियों की कायराना हरकत है. यह हताशा, निराशा में की गई कार्रवाई है. इन जवानों की शहादत ज़ाया नहीं जाएगी और बहुत जल्द छत्तीसगढ़, बस्तर नक्सल मुक्त होगा.

आईजी पी. सुंदरराज ने ने कहा
बस्तर आईजी पी. सुंदरराज ने बीजापुर आईईडी विस्फोट पर कहा कि दंतेवाड़ा, बीजापुर और नारायणपुर जिलों के सीमावर्ती इलाकों में तीन दिनों से नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा था, जिसमें पांच माओवादियों के शव मिले और हमारा एक जवान बलिदान हो गया था. इसके बाद जब हमारी टीम वापस लौट रही थी तो बीजापुर जिले के अंबेली इलाके में माओवादियों ने एक आईईडी लगाया था, जिसकी चपेट में हमारे सुरक्षाबलों का एक वाहन आ गया, जिसमें आठ जवान और एक ड्राइवर बलिदान हो गए.

Latest News

ब्रिटेन में बड़ा संकट, जा सकती हैं हजारों नौकरियां, जानें क्या है वजह

Jobs Cut in Britain: ब्रिटेन में बढ़ती ड्यूटी फी और कम खरीदारी के वजह से बड़ा संकट खड़ा हो...

More Articles Like This