Bijnor Accident: कंटेनर बना काल, ली टाटा मैजिक सवार तीन लोगों की जान

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Bijnor Accident: बिजनौर से भीषण सड़क हादसे की खबर आ रही है. यहां मंगलवार की दोपहर बैराज रोड पर एक तेज रफ्तार कंटेनर टाटा मैजिक वाहन पर पलट गया. इस हादसे में मैजिक सवार तीन लोगों की मौत हो गई.

अनियंत्रित होकर पलटा तेज रफ्तार कंटेनर
जानकारी के अनुसार, बिजनौर शहर कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे-119 पर माउंट लिट्रा स्कूल के पास आज दोपहर में तेज रफ्तार कंटेनर अनियंत्रित होकर टाटा मैजिक पलट गया. इससे मैजिक सवार तीन लोग वाहन में दब गए.

कड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया वाहन में दबे लोगों को
दुर्घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोग एकत्र हो गए. लोगों ने तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी. कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंच गई. लोगों के सहयोग से वाहन में फंसे तीन लोगों को एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया और अस्पताल ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया. मौके पर पहुंचे एएसपी सिटी संजीव वाजपेयी और सीओ सिटी संग्राम सिंह घटना की जानकारी ली.

शादी कार्ड के आधार पर हुई मृतकों की पहचान
मृतकों के पास से मिले एक शादी के कार्ड के आधार पर मृतकों की पहचान हुई. मृतकों में रविंद्र पुत्र ओमप्रकाश, दिनेश पुत्र किशन और मोनू पुत्र सुंदर निवासीगण भोजपुर जिला गाज़ियाबाद के रूप में हुई है. तीनो लोग टाटा मैजिक से मेडिकल बायो वेस्टेज ले जाने का काम करते थे.

शहर कोतवाल ने बताया
इस संबंध में शहर कोतवाल अमित कुमार ने बताया शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मृतकों के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है. वे बिजनौर के लिए रवाना हो गए हैं. घटना की जांच की जा रही है.

Latest News

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! रेलवे ने 1 दिसंबर तक रद्द की ये ट्रेनें, फटाफट चेक करें लिस्ट

Indian Railways Trains Cancelled: अगर आप ट्रेन से सफर करने वाले हैं, तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण हो...

More Articles Like This