लो भाई! जूता चुराई की रस्म में हो गई दूल्हे की सुताई, सालियों को नहीं मिले 50 हजार, तो कमरे में बंद कर की पिटाई

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Bijnor News: शादी के दौरान जूता चुराई की रस्म में जीजा और सालियों के बीच एक प्यारी सी नोकझोंक देखने को मिलती है. लेकिन क्या हो जब ये रस्म जंग का एक मैदान बन जाए. जी हां! दरअसल, उत्तर प्रदेश के बिजनौर Bijnor News से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान है. यहां जूता चुराई की रस्म के दौरान दूल्हे को अपनी सालियों को कम पैसे देना महंगा पड़ गया. आइए जानते हैं पूरा मामला…

बारातियों और दुल्हन के परिवार के बीच जंग

दरअसल, ये मामला उत्तर प्रदेश के बिजनौर का है. जहां देहरादून के चकरौता निवासी निसार अहमद के पुत्र मो. साबिर का निकाह बिजनौर के गांव गढ़मलपुर निवासी खुर्शीद की पुत्री से तय हुआ था. बीते दिन, शनिवार को बारात देहरादून से पहुंची. शादी की सभी रस्में अच्छे से संपन्न हो गई, लेकिन जब जूता चुराई की रस्म आई तो बवाल मच गया. रस्म के अनुसार, सालियों ने अपने जीजा के जूते चुरा लिए और उसे वापस करने के लिए जीजा से 50000 कि मांग की. लेकिन दूल्हे ने उन्हें सिर्फ 5000 रुपये ही दिए. जिसके बाद दुल्हन की ओर से आई कुछ महिलाओं ने दूल्हे को भिखारी बोल दिया. जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच बहस शुरू हो गई.

दोनों पक्षों के बीच चले लाठी डंडे

दोनों पक्षों के बीच बहस इतनी बढ़ गई कि उन्होंने लाठी डंडे भी बरसाने शुरू कर दिए. बारातियों ने बताया कि दुल्हन पक्ष के लोगों ने उन्हें कमरे में बंद कर मारपीट की. वहीं, दुल्हन पक्ष कुछ और ही कहानी सुना रहे हैं. उनका कहना है कि जब सालियों ने पैसे मांगे, तो दूल्हे के परिवार वालों ने कहा कि आप लोगों ने हमें दहेज में क्या सोने की चीज दी है, जो की वजन में काफी हल्की है. पहनने के साथ ही टूट जाएगी. जिसके बाद दुल्हन पक्ष ने कहा कि आपको हमारी लड़की से प्यार है या फिर सोने से, जिसपर दूल्हे के परिवार ने जवाब दिया कि हमें पैसे से प्यार है. इतना ही नहीं, दूल्हे के परिवार ने धमकी भी दी. जिसके बाद तकरार बढ़ गई. वहीं, वहां मौजूद एक व्यक्ति ने इसकी सूचना यूपी डायल 100 पर दी.

पुलिस ने दोनों पक्षों की सुनी बातचीत

मौके पर पुलिस ने पहुंचकर मामले को शांत कराया. बाराती और दुल्हन के परिवार वाले बिजनौर के थाना नजीबाबाद पहुंचें, जहां पुलिस ने उनकी बातचीत सुनी. जानकारी के अनुसार, दोनों पक्षों के बीच समझौता हो चुका है. इस मामले को लेकर दुल्हे मुहम्मद शाबिर ने बताया कि शादी में जूता चुराई की रस्म के तौर पर दूल्हन पक्ष ने 5000 दिए. जिसे लेकर विवाद हुआ. उन्होंने मेरे परिवारवालों की कमरे में बंद करके पिटाई की. पिटाई के लिए बाहर से लड़के भी बुलाए गए थे.

दुल्हन के भाई ने बताई ये कहानी

वहीं, दुल्हन के भाई ने बताया कि शाबिर से हमारी बहन का निकाह भी हो गया था. लेकिन जूता चुराई की रस्म को लेकर वाद-विवाद हो गया. जूता चुराने पर हमने 50 हजार की मांग की थी, लेकिन दूल्हे पक्ष ने केवल 500 रुपये दिए. फिर बाद में 5000 दिए. इसके बाद दूल्हे के भाई ने सोने को हम लोगों के ऊपर फेंक कर मारा. इस पर मैंने कहा कि भाई इसका मतलब तुम्हें सोने से प्यार है, हमारे बहन वहन से प्यार नहीं है. इतनी ही बात पर बहस हो गई. फिर दूल्हे के भाई ने धमकी दी कि कल आओ तुम्हें कल बताएंगे. जिसके बाद हम अपनी बहन को भेजने को लेकर राजी नहीं हो रहे थे. फिलहाल दोनों पक्षों के बीच आपसी समझौता हो गया है.

ये भी पढ़ें- Bareilly Bride: मैं किसी और की अमानत, अगर हाथ लगाया तो…, सुहागरात पर दुल्हन ने दिया पति को जोर का झटका

Latest News

यूपी को फार्मा हब बनाने की दिशा में ऐतिहासिक कदम, UPSIDA और IIT-BHU के बीच हुआ महत्त्वपूर्ण समझौता

उत्तर प्रदेश अब फार्मास्यूटिकल क्षेत्र में भी देश का अग्रणी राज्य बनने की ओर तेज़ी से कदम बढ़ा रहा...

More Articles Like This