Punjab Crime: पंजाब से सनसनीखेज घटना सामने आ रही है. यहां मरहूम पंजाबी गायक सिद्ध मूसेवाला के नजदीकी साथी प्रगट सिंह के घर पर फायरिंग की घटना हुई है. बाइक सवार दो युवकों ने रविवार रात प्रगट सिंह के घर पर फायरिंग की. घटना के बाद दोनों फरार हो गए.
बताया गया है कि फायरिंग की घटना के बाद प्रगट सिंह को इंग्लैंड के नंबर से फोन आया. उन्होंने फोन रिसिव नहीं किया, जिसके बाद उनके पास एक मैसेज आया, जिसमें लिखा था कि उन्हें 30 लाख रुपये दिए जाएं वरना अगला नंबर उसका होगा बेशक गनमैन ले लो या फिर गाड़ी बुलेट प्रूफ करवा लो.
यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. इस मामले में लॉरेंस बिश्नोई का नाम सामने आ रहा है. पीड़ित की सूचना पर पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है.