Bomb Threat: नोएडा के 4 स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

नोएडाः बुधवार की सुबह सेक्टर 126 के चार स्कूलों को हम से उड़ाने की धमकी मिली. सुबह 8:30 बजे धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद स्कूल प्रबंधन में हड़कंप मच गया. जिन स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है, उनमें ज्ञानश्री स्कूल, मयूर पब्लिक स्कूल, द हेरिटेज और स्टेप बाय स्टेप स्कूल शामिल हैं.

प्रबंधन की सूचना पर पुलिस अधिकारियों ने बम निरोधक दस्ता, अग्निशमन कर्मी, डॉग स्क्वाड के साथ मौके पर हुंची और जांच शुरू की. वहीं, सूचना मिलने पर अभिभावक भी स्कूल के बाहर पहुंच गए. अधिकारियों ने दो घंटे की जांच के बाद स्थिति स्पष्ट की.

क्या लिखा था ईमेल में?
नोएडा जोन के एडीसीपी सुमित कुमार शुक्ला ने बताया कि सुबह 8:30 बजे करीब चारों स्कूल को को ईमेल मिली, जिसमें बच्चों को मारकर बदला लेने और अन्य तरह की धमकी भरी बात लिखी थी. इसमें उर्दू के शब्द में बच्चों को मारकर बदला लेने की लिखी थी.

सूचना पर अभिभावकों के उड़े होश
स्टेप बाय स्टेप स्कूल के प्रबंधन ने ईमेल देखकर तत्काल पुलिस को सूचना दे दी, जबकि द हेरिटेज स्कूल प्रबंधन की तरफ से अभिभावकों को सूचना दी गई. इतना सुनकर अभिभावकों के होश उड़ गए. सभी अपने बच्चों को लेने के लिए स्कूल पहुंच गए.

बच्चों को अभिभावक ले गए घर
स्कूलों के बाहर एकत्रित अभिभावक बच्चों को घर ले जाने की मांग करने लगे. प्रबंधन और पुलिस ने उन्हें किसी तरह समझाकर शांत कराया. फिर बच्चों को उनके साथ भेज दिया. एडीसीपी का कहना है कि करीब 2 घंटे की जांच में चारों स्कूलों के अंदर कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली. उसके बाद ईमेल भेजने वाले की पहचान के लिए जांच शुरू कर दी है. आईटी एक्सपर्ट पर साइबर टीम हर एंगल पर ईमेल भेजने वाले का पता करने में जुटी हैं.

Latest News

Delhi Election 2025: बुर्के में फर्जी वोट, जंगपुरा में BJP-AAP के बीच भिड़ंत, दिल्ली में वोटिंग के दौरान इन तीन इलाकों में हंगामा

Delhi Election 2025: आज सुबह 7 बजे से ही दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हो रहा है. इस...

More Articles Like This