Bomb Threat: एयर इंडिया फ्लाइट में बम की धमकी, हुई इमरजेंसी लैंडिंग

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Bomb Threat: एक बार फिर जयपुर हवाई अड्डे पर विमान में बम की धमकी के बाद आपातकालीन लैंडिंग कराई गई. बताया गया है कि शुक्रवार रात एयर इंडिया की फ्लाइट IX 196 का यह मामला है. जब दुबई से रात 12:45 बजे जयपुर आने वाले विमान को फुल इमरजेंसी में लैंडिंग करवाई गई. दुबई से रात 12:45 बजे जयपुर आने वाली इंटरनेशनल फ्लाइट में बम होने की धमकी के बाद एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता किया गया.

रात 1:20 बजे दुबई से जयपुर पहुंचा विमान
रात 1:20 बजे यह विमान दुबई से जयपुर पहुंचा. जहां इसकी फुल इमरजेंसी में लैंडिंग करवाई गई. बताया गया है कि विमान में 189 यात्री सवार थे. लैंडिंग के बाद सुरक्षा बलों ने गहनता से विमान की जांच की. हालांकि, जांच के दौरान विमान में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला.

पहले भी मिल चुकी है धमकियां
मालूम हो कि कुछ दिनों से जयपुर एयरपोर्ट पर आने वाली उड़ानों में लगातार विस्फोटक होने की धमकियां मिल रही है. बीते 15 अक्टूबर को भी जयपुर से जुड़ी दो उड़ानों सहित देश भर में 5 फ्लाइट्स में बम थ्रेट मिला था. जिसमें सोशल मीडिया के जरिए फ्लाइट में बम होने की थ्रेट दी गई थी.

Latest News

भारत के सभी राजनयिक नोटिस पर… कनाडाई विदेश मंत्री का बयान, इस देश से की भारत की तुलना

Canada India Row: खालिस्‍तानी आतंकी हरदीप निज्‍जर हत्‍याकांड को लेकर भारत और कनाडा के बीच तनातनी की स्थिति है....

More Articles Like This

Exit mobile version