Bomb Threat: विमानों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने की सिलसिला जारी है. देश में एक बार फिर विमानों में बम की धमकी की वजह से हड़कंप मच गया है. इस बार 20 से ज्यादा विमानों को बम से उड़ा देने की धमकी मिली है, जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं.
सभी संबंधित एयरलाइंस को तत्काल अलर्ट कर दिया गया है और विमानों की सुरक्षा जांच शुरू कर दी गई है. विमानन सूत्रों ने शुक्रवार जानकारी दी कि आज दोपहर 20 से अधिक विमानों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है.
बता दे कि इससे एक दिन पहले एक ही दिन में 80 से ज्यादा उड़ानों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। इनमें एयर इंडिया की 20 उड़ान, इंडिगो के 20, विस्तारा के 20 और अकासा एयरलाइन की 25 उड़ाने शामिल थीं.
12 दिनों में 320 उड़ानों को मिली धमकी
मालूम हो कि पिछले 12 दिनों में भारत की अलग-अलग एयरलइन्स कंपनियों की करीब 320 उड़ानों को बम की धमकियों का सामना करना पड़ा है. सुरक्षा एजेंसियों ने इन सभी घटनाओं को गंभीरता से लिया है और जांच की जा रही है. हालांकि, अब तक इन धमकियों में कोई ठोस सबूत नहीं मिला है, जिसे देखते हुए कई धमकियों को “होक्स कॉल” माना जा रहा है.