मुंबईः मुंबई से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां जोगेश्वरी-ओशिवारा क्षेत्र में एक स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. यह धमकी ईमेल से दी गई है. इस घटना के तत्काल बाद स्कूल की सुरक्षा बढ़ा दी गई. इसके साथ ही स्थानीय कानून प्रवर्तन और विस्फोटक जांच कर्मियों को स्कूल परिसर की जांच करने के लिए भेजा गया है. मुंबई पुलिस के हवाले से इस मामले की जानकारी सामने आई है.
ईमेल मिलने के बाद स्थानीय पुलिस और बम निरोधक दस्ते की टीम स्कूल पहुंची है. घटनास्थल पर जांच शुरू हो गई है. अधिकारी धमकी की पुष्टि करने के लिए काम कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि ईमेल में अफजल गैंग की तरफ से बम रखने का दावा किया गया है.
Maharashtra | A bomb threat email prompted an immediate security response at a school in the Jogeshwari-Oshiwara region of Mumbai, with local law enforcement and explosive detection personnel dispatched to conduct a thorough investigation of the premises: Mumbai Police
— ANI (@ANI) January 23, 2025
इसी बीच, नवी मुंबई के एक प्राइवेट स्कूल में भी ऐसा ही धमकी भरा ईमेल आया है. यह ईमेल आज सुबह स्कूल प्रशासन को मिला, जिसके बाद नवी मुंबई पुलिस और बम स्क्वॉड तत्काल मौके पर पहुंच गई. टीम ने स्कूल परिसर की तलाशी शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार, गुरुवार की सुबह 10 बजे के करीब स्कूल को मेल पर धमकी मिली.