बुलंदशहरः रजवाहे में पलटी कार, एक ही परिवार के चार लोगों की मौत

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

बुलंदशहरः यूपी के बुलंदशहर में भीषण सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में एक ही परिवार के दो किशोर और एक किशोरी सहित चार लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति घायल हैं. बताया गया है कि अमरोहा निवासी एक परिवार की ऑल्टो कार मंगलवार तड़के एक रजवाहे में पलट गई. कार में सवार लोग शादी समारोह से लौट रहे थे.

शादी समारोह से लौट रहे थे परिवार के लोग
पुलिस के अनुसार, अमरोहा जनपद की सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव नगला नसीर निवासी परिवार एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए सिकंदराबाद थाना क्षेत्र के गांव नगला गांव में अपनी रिश्तेदारी में आए थे. परिवार के लोग ऑल्टो कार से वापस अमरोहा लौट रहे थे.

मृतकों में ये लोग हैं शामिल
इसी दौरान तड़के गुलावठी थाना क्षेत्र के पितवास रजवाहे के पास बच्चे को बचाने में चालक नियंत्रण खो बैठा और ऑल्टो कार रजवाहे में गिर गई. इस दुर्घटना में निपेंद्र पुत्र मलखान सिंह (45 वर्ष) और हर्ष पुत्र जितेंद्र (10 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि वंश पुत्र निपेंद्र (16) और वंशिका पुत्र पवन कुमार (15 वर्ष) को जिला अस्पताल भेजा गया. यहां चिकित्सकों ने वंश और वंशिका को मृत घोषित कर दिया. कार में कुल पांच लोग सवार थे.

कोतवाली प्रभारी सुनीता मलिक ने बताया
कार सवार पांचवें व्यक्ति 39 वर्षीय कन्हैया का अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. गुलावठी कोतवाली प्रभारी सुनीता मलिक ने बताया कि हादसे में मृत लोग एक ही परिवार के हैं. दुर्घटना की जांच की जा रही है.

Latest News

हमास को आतंकियों की लिस्ट में शामिल करें…इजरायल ने भारत से की अपील

Israel: बीते 5 फरवरी को पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) के रावलकोट में ‘कश्मीर सॉलिडेरिटी और हमास ऑपरेशन ‘अल अक्सा...

More Articles Like This

Exit mobile version