बुलंदशहर: प्रेमी संग फंदे पर झूली पांच बच्चों की मां, सुसाइड नोट में सामने आई ये बात

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Bulandshahr Crime: यूपी के बुलंदशहर से सनसनीखेज खबर सामने आई है. यहां पांच बच्चों की मां ने पड़ोसी गांव के अविवाहित युवक के साथ पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस मौके पर पहुंच गई. मृतक युवक की जेब से सुसाइड नोट मिला, जिसे कब्जे में लेकर पुलिस जांच में जुट गई.

सीओ पूर्णिमा सिंह ने बताया

इस संबंध में सिकंदराबाद सीओ पूर्णिमा सिंह ने बताया कि मंगलवार की सुबह विघेपुर गांव स्थित आम के बाग में पेड़ से एक महिला और युवक का शव दुपट्टे से लटके हुए मिले. मृतकों की पहचान ककोड़ थाना क्षेत्र के गांव लडुकी हसनपुर निवासी मनीष (25 वर्ष) पुत्र सोहनपाल व पड़ोसी गांव नटो की नगला निवासी सपना (26 वर्ष) पत्नी बच्चू के रूप में हुई.

आम के पेड़ पर फंदे से झूले प्रेमी-प्रमिका

सीओ ने बताया कि सपना पांच बच्चों की मां थी. दोनों के बीच पिछले चार वर्ष से प्रेम प्रसंग चल रहा था. मनीष मजदूरी का कार्य करता था. वहीं महिला का पति भी बच्चू भी मजदूरी करता है. दोनों के बीच चल रहे प्रेम प्रसंग का पति को पता चल गया था. इस पर पति इसका विरोध करता था और दोनों को मिलने नहीं देता था. इसी वजह से महिला और उसके प्रेमी युवक ने विघेपुर गांव स्थित आम के बाग में पेड़ से लटककर अपनी जान दे दी.

मिला सुसाइड नोट

सीओ पूर्णिमा सिंह ने बताया कि युवक मनीष की जेब से सुसाइड नोट मिला है. इसमें लिखा है कि महिला का पति उन्हें मिलने नहीं देता था, जिसके कारण दोनों ने आत्महत्या की है. सीओ ने बताया कि थाने पर अभी तक किसी पक्ष ने तहरीर नहीं दी है. तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी. शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल में स्थित मोर्चरी में भेज दिया है.

कम उम्र में हो गई थी सपना की शादी

पुलिस के मुताबिक, जांच यह बात सामने आई है कि सपना की शादी 14 वर्ष की उम्र में बच्चू के साथ हो गई थी. सपना के पांच बच्चे हैं. इसमें चार बेटी व एक बेटा है. बड़ी बेटी की उम्र दस वर्ष है. उधर, गांववासी दुखी मन से घटना की चर्चा करते हुए कह रहे हैं कि बच्चों के सिर से मां का साया उठ गया. अब उनका पालन-पोषण कैसे होगा.

Latest News

वित्त वर्ष 2026 में 5% बढ़ेगा रेल क्षेत्र का राजस्व, वैगन निर्माताओं से लाभ की उम्मीद: ICRA

क्रेडिट रेटिंग एजेंसी आईक्रा द्वारा किए गए एक विश्लेषण के मुताबिक, भारतीय रेलवे क्षेत्र में वित्त वर्ष 2026 में...

More Articles Like This