बुलंदशहरः यूपी के बुलंदशहर से सनसीखेज वारदात की खबर आ रही है. रविवार की सुबह यहां सिकंदराबाद में गोली मारकर एक प्रॉपर्टी डीलर की हत्या कर दी गई. वारदात के बाद बदमाश फरार हो गया, लेकिन वह सीसीटीवी में कैद हो गया. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस जांच-पड़ताल की.
सुबह साइकिल से टहलने निकले थे यामीन
मिली जानकारी के अनुसार, सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला काजीवाड़ा निवासी प्रापर्टी डीलर यामीन (50 वर्ष) रोज की तरह रविवार की सुबह साइकिल से टहलने के लिए निकले थे. घर से लगभग एक किलोमीटर की दूरी पर स्थित इदरीश कॉलोनी गेट पर पहुंचे. इसी बीच पीछे से आए एक हमलावर ने साइकिल सवार यामीन को गोली मार दी, जिससे वे घायल होकर गिर पड़े.
घटना की जानकारी होते ही मौके पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई. पुलिस को घटना की सूचना देने के बाद तत्काल लोग घायल यामीन को अस्पताल लाए, जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
शहर के आउटर इलाके में हुई घटना
जिस जगह यह घटना हुई, वह शहर का आउटर इलाका है. सूचना मिलने पर कोतवाली प्रभारी रवि रतन सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. बाद में सीओ पूर्णिमा सिंह घटनास्तल पर पहुंच गई. एसएसपी श्लोक कुमार ने भी घटनास्थल का निरीक्षण कर यामीन के स्वजन और अन्य लोगों से जानकारी ली.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने बताया
इस संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने बताया कि अब तक मिली जानकारी और साक्ष्य व फुटेज के आधार पर प्रथम दृष्टया सलीम नाम के व्यक्ति पर हत्या का संदेह है. सलीम की प्रॉपर्टी डीलर से पुरानी रंजिश है. बताया जा रहा है कि हाल ही में सलीम की बेटी की शादी में भी प्रॉपर्टी डीलर ने कोई अड़चन पैदा की थी. इसको लेकर भी सलीम की कुछ नाराजगी चल रही थी. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटनास्थल के आसपास लगे सीसी टीवी का फुटेज देखा गया है. हत्यारोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगी हुई है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.