बुलंदशहरः उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से सड़क दुर्घटना की खबर आ रही है. यहां आज गुरु पूर्णिमा पर गंगा स्नान करने जा रहे श्रद्धालुओं की वैन की ट्रक से टक्कर हो गई. टक्कर के बाद वैन में आग लग गई. सूचना पर पहुंचे फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया. इस हादसे में महिलाओं सहित नौ लोग घायल गए, उन्हें अस्पताल ले जाया गया. यहां से दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया.
प्रभारी निरीक्षक महेंद्र त्रिपाठी ने बताया
घटना के संबंध में थाना जहांगीराबाद प्रभारी निरीक्षक महेंद्र त्रिपाठी ने बताया गांव ककरई निवासी मंजू पत्नी हरी प्रताप, हिमांशु पुत्र हरी प्रताप, रानी पत्नी रनवीर, पिंकी पुत्री राहुल, मीनाक्षी पुत्री देवेंद्र, वर्षीय स्वेता पत्नी देवेंद्र, मोहिनी पुत्री देवेंद्र, मुस्कान पुत्री राहुल, राजबाला पत्नी श्योराज गुरु पूर्णिमा पर्व पर रविवार की सुबह गंगा स्नान के लिए अनूपशहर वैन से जा रहे थे.
सीएनजी पाइप लीक होने से वैन में लगी आग
इसी दौरान जहांगीराबाद के भईपुर दोराहे पर वैन चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया, जिससे पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक वैन में टकरा गया. सीएनजी पाइप लीक होने के चलते वैन में भीषण आग लग गई, जिससे वैन में सवार श्रद्धालुओ में चीख पुकार मच गई.
घायलों का अस्पताल में चल रहा इलाज
सूचना पर 20 मिनट बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया. तत्काल सभा घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया. यहां गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने सभी को दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल के लिए रेफर कर दिया, जहां सभी का इलाज चल रहा है. प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया गया है. घटना की जांच की जा रही है.