Burhanpur: बुरहानपुर पुलिस लगातार अवैध हथियारों की तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. इसी क्रम में मुखबिर की सूचना पर शहर कोतवाली पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी. पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया. उसके कब्जे से सात पिस्टल बरामद किया.
बैग में रखा था अवैध हथियार
पुलिस के अनुसार, शहर कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति ग्राम डोइफोडिया की तरफ से बस में बैठकर बुरहानपुर की तरफ आ रहा है. उसके पास मौजूद काले रंग में अवैध असलहा है.
इस सूचन पर कोतवाली थाना प्रभारी सीताराम सोलंकी ने तत्काल टीम गठित कर उसे बस स्टैंड रवाना किया. पुलिस ने मनोज कॉर्नर के पास दबिश दी. इस दौरान एक संदिग्ध युवक को पकड़ा. पूछताछ में उसने अपना नाम अमृतपाल उर्फ साजन पिता बलवंत सिंग, निवासी ग्राम जागुवाल बांगर थाना काहनूवन जिला गुरदासपुर, पंजाब का रहना बताया.
पुलिस ने पकड़े गए आरोपी का बैग चेक करने तो उसमें से 7 अवैध हस्तनिर्मित देशी पिस्टल बरामद हुए, जिन्हें जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. वहीं आरोपी से पिस्टल लाने के बारे में पूछताछ करने पर उसने बताया कि ग्राम डोइफोडिया से दो अज्ञात व्यक्तियों से इन्हें लिया था और गुरदासपुर पंजाब के विक्रमजीत सिंह के कहने पर बुरहानपुर पिस्टल लेने आना बताया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया. पुलिस अमृतपाल की रिमांड लेकर उससे हथियार लाने, ले जाने और गिरोह से जुड़े अन्य लोगों के संबंध में पूछताछ की तैयारी कर रही है.