क्या मध्य एशिया में छिड़ सकती है जंग? कई देशों की एयरलाइंस ने बंद की कई शहरों की सेवा

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

नई दिल्लीः लगातार मध्य एशिया में तनाव बढ़ता जा रहा है. इजरायल और ईरान में तनाव बढ़ने के बाद यह कयास लगाए जा रहे हैं कि किसी भी समय महायुद्ध छिड़ सकती है. ईरान ने इजरायल पर हमला करने की बात कही है, जिसके बाद कई देशों की एयरलाइन कंपनियां भी सतर्क हो गई हैं.

एयर इंडिया ने भी तेल अवीव की सेवा को अस्थाई तौर पर रोक दिया है. कंपनी ने ऐलान किया कि ईरान और इजरायल के बीच खराब होते हालात की वजह से तेल अवीव में फ्लाइट सेवा को रोक दिया है.

वहीं, फ्रांस ने भी पेरिस से बेरूत के बीच की फ्लाइट को रद कर दिया है. 11 अगस्त तक ये सेवा निलंबित रहेगी. दूसरी तरफ डेल्टा एयरलाइन ने 31 अगस्त तक न्यूयॉर्क से तेल अवीव तक की सेवा को रोक दिया है.

हमास चीफ की मौत से बौखलाया हुआ है ईरान
मालूम हो कि ईरान में इजरायल के कथित हमले में हमास चीफ इस्माइल हानिया की मौत हो गई थी. जिसके बाद से ईरान बौखलाया हुआ है और इजरायल को कई बार खुली धमकी दे चुका है. ईरान ने कहा कि इजरायल को अब जंग के लिए तैयार रहना चाहिए.

Latest News

Stock Market: शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत, जानें सेंसेक्स-निफ्टी की ओपनिंग लेवल

Stock Market: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत हरे निशान में हुई...

More Articles Like This