वाराणसीः सोमवार की रात यूपी के वाराणसी के भेलूपुर थाना अंतर्गत भदैनी इलाके में राजेंद्र गुप्ता नामक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और तीन बच्चों की गोली मारकर हत्या कर दी थी. घटना की जानकारी मिलते मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. घटना की जांच-पड़ताड़ करते हुए आरोपी की तलाश में जुट गई थी. इस तलाश के बीच पुलिस ने आरोपी का शव बरामद किया.
घर में खून से लथपथ मृत मिले पत्नी और तीन बच्चे
मालूम हो कि भदैनी स्थित पॉवर हाउस के सामने की गली में राजेंद्र गुप्ता अपनी पत्नी नीतू, बेटी गौरांगी और बेटों नवनेंद्र और सुबेंद्र के साथ रहता था. मंगलवार की सुबह पड़ोसियों ने राजेंद्र के घर का दरवाजा काफी देर तक बंद देखा. इस पर पुलिस को इसकी सूचना दी. कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस जब राजेंद्र के घर में दाखिल हुई तो देखा कि पत्नी नीतू गुप्ता (45 वर्ष), बेटा नवनीत गुप्ता (25 वर्ष), बेटा सुभेंदर गुप्ता (15 वर्ष) और बेटी गौरंगी गुप्ता (16 वर्ष) खून से लथपथ मृत पड़ी थी. सभी को गोली मारी गई थी. राजेंद्र घर में नहीं था.
पहले भी आरोपी कर चुका था मर्डर
पुलिस के पूछताछ में ये बात सामने आई कि राजेंद्र हत्या के मामलों में पहले भी जेल में रह चुका है. उसके मकान में तकरीबन 20 किरायेदार रहते हैं. वह देसी शराब ठेका का संचालक भी है. पुलिस और जानकारी एकत्र करने के लिए पड़ोसियों और रिश्तेदारों से पूछताछ कर रही है. आसपास के लोगों ने बताया कि 20 वर्ष पहले भी आरोपी राजेंद्र गार्ड के साथ कई हत्याएं कर चुका है. वह जेल में सजा काटकर आया है.। यह उसकी दूसरी पत्नी थी.
उधर, घटना की सूचना मिलने पर पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल भी घटनास्थल पर पहुंचे. यह बात भी सामने आई है कि राजेंद्र किसी तांत्रिक के संपर्क में था. तांत्रिक का कहना था कि उसकी प्रगति की राह में उसकी पत्नी और बच्चे बाधक हैं. इसी को लेकर राजेंद्र ने पत्नी और बच्चों की हत्या की है.
पुलिस की तलाश के बीच मिला आरोपी का शव
भेलूपुर पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और फरार आरोपी की तलाश में जुट गई. इस तलाश के बीच बीच ही आरोपी राजेंद्र का शव घटनास्थल से 10 किलोमीटर दूर रोहनिया के सदलपुर-लठियां स्थित निर्माणाधीन मकान में मिला है. उसकी हत्या की गई या आत्महत्या, इसकी पुष्टि अभी नहीं हो सकी है. मौके पर पहुंचे पुलिस कमिश्नर ने शव के पास किसी को भी जाने से रोक दिया. फोरेंसिक टीम बुलाई गई है. मृतक की कनपटी पर गोली लगी है. फिलहांल, पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी है.