नई दिल्लीः केंद्रीय जांच एजेंसी (सीबीआई) ने साइबर अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की. सीबीआई ने कई राज्यों में छापेमारी की. इस दौरान 26 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए साइबर अपराधी दुनियाभर में लोगों को ठगने के आरोपी हैं. सीबीआई ने यह कार्रवाई ऑपरेशन चक्र-3 के तहत की है. इस अभियान के तहत सीबीआई ने बीते गुरुवार को देश में 32 स्थानों पर छापेमारी की.
चार कॉल सेंटर्स पर भी सीबीआई ने की छापेमारी
अभियान के तहत सीबीआई ने जिन जगहों पर छापेमारी की, उनमें पुणे, हैदराबाद, अहमदाबाद, विशाखापत्तनम आदि शहर शामिल हैं. छापेमारी के दौरान सीबीआई ने 58.45 लाख रुपये की नकदी, कई लॉकर की चाबी और तीन लग्जरी वाहन बरामद की हैं. सीबीआई ने छापेमारी के दौरान चार कॉल सेंटर्स के खिलाफ भी कार्रवाई की, जिनमें पुणे का कॉल सेंटर वी.सी इंफोर्मेटिक्स प्राइवेट लिमिटेड, विशाखापत्तनम का इंफोर्मेटिक्स प्राइवेट लिमिटेड, हैदराबाद का वायजेक्स सॉल्यूशन, विशाखापत्तनम का ही अत्रिया ग्लोबल सर्विस प्राइवेट लिमिटेड शामिल हैं.
सीबीआई ने छापेमारी के दौरान 170 लोगों से पूछताछ की, ये लोग कॉल सेंटर्स के जरिए लोगों के साथ ऑनलाइन धोखाधड़ी में शामिल थे. अधिकारियों ने बताया कि पकड़े गए कई आरोपी विदेश में बैठे लोगों को ठगने और पीड़ितों के सिस्टम हैक करने के आरोपी हैं. आरोपियों ने पीड़ितों को उनकी पहचान चोरी होने या उनके बैंक खाते से अवैध लेन-देन होने की बात कहकर अपने जाल में फंसाया.
इसके बाद आरोपियों ने पीड़ितों के आर्थिक लेन-देन को सुरक्षित करने के लिए अपने पैसे नए बैंक खाते में स्थानांतरित करने का कहकर उनके साथ धोखाधड़ी की. छापेमारी के दौरान सीबीआई ने पुणे से 10, हैदराबाद से पांच और विशाखापत्तनम से 11 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है.