नई दिल्लीः केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो(सीबीआई) ने आय से अधिक संपत्ति मामले में लेफ्टिनेंट कर्नल अभिषेक चंद्रा के खिलाफ मामला दर्ज किया है. आरोप है कि उन्होंने अपने परिवार के सदस्यों के बैंक खातों में लाखों की नकदी जमा की थी. अधिकारियों ने सोमवार को इस मामले की जानकारी दी. अधिकारी के अनुसार, लेफ्टिनेंट कर्नल चंद्रा पर 2022 में कई विक्रेताओं से नकदी लेने का भी आरोप है.
नहीं दे पाए परिवार के सदस्यों के खातों का हिसाब
मामले की जानकारी देते हुए अधिकारियों ने कहा कि सीबीआई ने उनकी जुड़ी संपत्तियों से जुड़े दस्तावेजों की जांच की. इस दौरान वो पत्नी के पास संपत्ति से जुड़े सवाल का जवाब नहीं दे सके. अधिकारी ने दावा किया कि जांच में पता चला कि पत्नी प्रिया चंद्रा और उन्होंने अपनी सास (प्रिया चंद्रा) के खाते में कैश डिपॉजिट बाउचर के जरिए 15 लाख रुपये जमा किए थे. साथ ही कहा गया कि लेफ्टिनेंट कर्नल अभिषेक चंद्रा के पिता सुरेश चंद्रा और उनके नाबालिग बेटों के खातों में भी पैसे जमा किए गए थे.
31.29 लाख की संपत्ति अर्जित की, जो आय से 33 प्रतिशत अधिक
सीबीआई के अनुसार, खाते में 2017 और 2019 के दौरान धनराशि जमा हुई थी, लेकिन लेफ्टिनेंट कर्नल अभिषेक चंद्रा अपने परिवार के सदस्यों के खातों से जुड़े जमा राशि का जवाब न दे सकें. केंद्रीय जांच एजेंसी ने आरोप लगाए हैं कि अभिषेक चंद्रा ने 31.29 लाख की संपत्ति अर्जित की, जो आय से 33 प्रतिशत अधिक थी. सीबीआई ने भ्रष्टाचार से जुड़े कानूनों के प्रावधानों के तहत उनके और उनकी पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज किया है.