सीबीआई ने संदिग्ध IMPS ट्रांजेक्शन मामले में राजस्थान और महाराष्ट्र में 67 जगहों पर की छापेमारी

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Central Bureau of Investigation Raids: सीबीआई ने संदिग्ध IMPS ट्रांजेक्शन मामले में राजस्थान और महाराष्ट्र में 67 जगहों पर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति खराब न हो, इसके लिए राजस्थान पुलिस के 120 पुलिसकर्मी साथ गए, जिनमें आर्म्ड फोर्स भी शामिल थी. पूरी कार्रवाई के दौरान 210 लोगों की 40 टीमें थीं, जिनमें 130 सीबीआई ऑफिशियल्स, 80 प्राइवेट विटनेस, अलग-अलग विभाग के लोगों को भी ऑपरेशन में शामिल किया गया.

संवाद स‍ूत्रों के मुतबिक्, सीबीआई ने उपरोक्‍त कार्रवाई तब की, जब यूको बैंक के अलग-अलग एकाउंट्स से 820 करोड़ रुपए के संदिग्ध ट्रांजेक्शन्स की बात सामने आई. सीबीआई ने 21 नवंबर 2023 को यूको बैंक की शिकायत के बाद एक केस दर्ज किया था. शिकायत के मुताबिक, 10 नवंबर 2023 से 13 नवंबर 2023 के बीच 7 प्राइवेट बैंक्स के 14,600 एकाउंट होल्डर्स ने गलत तरीके से यूको बैंक के 41,000 एकाउंट होल्डर्स के एकाउंट में IMPS ट्रांजेक्शन किए. इसकी वजह से असली खातों से बिना डेबिट हुए यूको बैंक के अकाउंट्स में 820 करोड़ रुपए क्रेडिट हुए.

पता चला कि तमाम एकाउंट होल्डर्स ने अलग-अलग बैंकिंग चैनल्स के जरिए बैंक से पैसे निकालकर फायदा उठाया. सीबीआई ने दिसंबर 2023 में भी प्राइवेट बैंक होल्डर्स और यूको बैंक के अधिकारियों के कलकत्ता और मैंगलोर में 13 ठिकानों पर छापेमारी की थी. इसी क्रम में 6 मार्च 2024 को सीबीआई ने राजस्थान के जोधपुर, जयपुर, जालोर, नागपुर, बारमेड़, पलौदी और महाराष्ट के पुणे में छापेमारी की गई थी.

छापेमारी के उपरांत में यूको बैंक और आईडीएफसी बैंक से जुड़े 130 संदिग्ध डॉक्युमेंट्स और 43 डिजिटल डिवाइस जिसमे 40 मोबाइल फोन, 2 हार्ड डिस्क, एक इंटरनेट डोंगल को सीज करके फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया. 30 और संदिग्ध लोगों को स्पॉट पर एग्जामिन किया गया.

Latest News

Manipur Violence: जेपी नड्डा ने खरगे को लिखा पत्र, कहा- ’90 के दशक में लिए गए गलत फैसलों को..’

Manipur Violence: इस साल की शुरुआत में जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) मणिपुर में हिंसा के मुद्दे को...

More Articles Like This