पिता से न मिल पाए इस वजह से CEO ने अपने 4 साल के बेटे को मार डाला, गोवा से आया सनसनीखेज मामला

Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

CEO Murder Her Son: गोवा से इस वक्त की एक सनसनीखेज खबर सामने आ रही है. दरअसल, 39 वर्षीय कारोबारी महिला और एआई स्टार्टअप की सीईओ सूचना सेठ को अपने 4 साल के बेटे को मार दिया. इस घटना को उन्होंने गोवा के कैंडोलिम स्थित सर्विस अपार्टमेंट अंजाम दिया. इतना ही नहीं, उन्होंने अपने बेटे की हत्या की और फिर उसके शव को बैग में भरकर कार में रखा और वहां से कर्नाटक गई. जहां से पुलिस ने उनको हिरासत में ले लिया है और पूछताछ कर रही है.

जानिए मामला

दरअसल, सूचना सेठ कुछ दिनों पहले गोवा पहुंची थीं. उन्होंने आज सुबह गोवा के कैंडोलिम स्थित सर्विस अपार्टमेंट से चेकआउट किया. इसके बाद अपार्टमेंट की साफ सफाई के लिए हाउसकीपिंग स्टाफ पहुंचे. साफ सफाई के दौरान हाउसकीपिंग स्टाफ को वहां खून का धब्बा मिला था और उसने तुरंत ही गोवा पुलिस को इसकी जानकारी दी. पुलिस के वहां पहुंचने के बाद जांच की की गई. पुलिस के घटनास्थल तक पहुंचने और जांच करने तक सूचना सेठ कर्नाटक पहुंच चुकी थीं. ऐसे में गोवा पुलिस ने इस बात की जानकारी कर्नाटक पुलिस को अलर्ट किया, जिसके बाद उसे चित्रदुर्ग जिले के ऐमंगला पुलिस स्टेशन ने हिरासत में ले लिया.

इस वजह से बेटे को मार डाला

आपतो बता दें कि सूचना सेठ ने साल 2010 में शादी की थी. इसके बाद कुछ समय तक सब कुछ ठीक चला, 2019 में उन्होंने एक बच्चे को जन्म दिया. हालांकि बाद में पति पत्नी के बीच में किसी बात को लेकर खटास आ गई. पति पत्नी में तलाक हो गया. कोर्ट ने सूचना सेठ के पति को हर रविवार अपने बच्चे से मिलने की इजाजत दी थी. पुलिस से पूछताठ के दौरान सूचना सेठ ने बताया कि हर रविवार को उनके पति बच्चे से मिलने आते थे. ऐसे में सेठ को डर था कि उसका पति इसी तरह बेटे से मिलता रहा तो वह उसके करीब हो जाएगा. यह भी संभव है कि बेटे के कस्टडी इसके पति को मिल जाए. इस डर के कारण वह अपना होशोहवास खो बैठी और अपने ही बेटे का कत्ल कर दिया.

जानिए कौन है सूचना सेठ

आपको बता दें कि सूचना सेठ माइंडफुल एआई लैब नामक कंपनी सीईओ हैं. पिछले 4 सालों से ज्यादा समय से वह इस कंपनी के सीईओ के तौर पर काम कर रही हैं. कंपनी एआई पर काम करती है. बता दें कि इससे पहले सूचना बैंगलोर में बूमरैंग कॉमर्स में एक सीनियर डेटा साइंटिस्ट थीं. क्वालिफिकेशन की बात करें तो उनके पास कलकत्ता विश्वविद्यालय से एस्ट्रोफिजिक्स के साथ प्लाज्मा फिजिक्स में मास्टर डिग्री है.

यह भी पढ़ें: Jharkhand: माओवादियों ने कई वाहनों में लगाई आग, पुलिस जता रही ये आशंका

More Articles Like This

Exit mobile version