CG: पेंड्रा में सोन नदी पुल से खाई में गिरी बोलेरो, महिला सहित BJP कार्यकर्ता की मौत, सात घायल

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

छत्तीसगढ़ः छत्तीसगढ़ में सड़क हादसा हुआ है. यहां आज पेंड्रा में सोन नदी के पुल से एक अनियंत्रित बोलेरो खाई में गिर गई. इस हादसे में पुल से फूलों को विसर्जित कर रही एक महिला सहित एक भाजपा कार्यकर्ता की मौत हो गई, जबकि अन्य सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया जा रहा है कि बोलेरो सवार भाजपा कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मदी की सभा में शामिल होने के लिए जा रहे थे.

पीएम मोदी की सभा में शामिल होने बोलेरो से जा रहे थे कार्यकर्ता

मिला जानकारी के अनुसार, बिलासपुर में आज (रविवार) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा होने वाली है. इस सभा में शामिल होने के लिए एमसीबी जिले के मनेंद्रगढ़ ताराबहरा के रहने वाले भाजपा पार्टी के कार्यकर्ताओ बोलेरो वाहन में सवार होकर जा रहे थे. इसी दौरान पेंड्रा के सोन नदी के पास तेज रफ्तार बोलेरो का चालक नियंत्रण खो बैठा और बोलेरो पुल से खाई में गिर गई. इस दौरान नदी से फूल विसर्जित कर रही पास के गांव पंडरीखार की रहने वाली रमिता बाई, बोलेरो की जद में आ गई, जिससे उसकी मौत हो गई.

सूचना मिलते ही अस्पताल पहुंचे अला-अधिकारी

इस हादसे में महिला सहित एक भाजपा कार्यकर्ता की जहां मौत हो गई, वहीं सात लोग घायल हुए है. हादसे की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. तत्काल घायलों को 112, 108 की मदद से जिला अस्पताल ले जाया गया. प्राथमिक इलाज के बाद सभी को बिलासपुर रेफर कर दिया गया. घटना की सूचना मिलने पर कलेक्टर सहित जिले के आला-अधिकारी अस्पताल पहुंचे. डाक्टर से घायलों का हाल जाना. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

Latest News

Kunal Kamra: दूसरे समन के बावजूद पुलिस के समक्ष पेश नहीं हुए कुणाल कामरा, माता-पिता को नहीं पता कहां हैं कमीडियन

Kunal Kamra Controversy: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का नाम लिए बगैर उन पर किए गए कमेंट को लेकर...

More Articles Like This