CG Naxal Encounter: सुकमा के जंगल में मुठभेड़, 16 नक्सली ढेर, मुठभेड़ जारी

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

CG Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर सामने आई है. यहां सुकमा जिले में शनिवार सुबह सुरक्षाकर्मियों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. बताया जा रहा है कि इस मुठभेड़ में अब तक 16 नक्सली ढेर हो गए हैं. इंसास और SLR समेत बड़ी मात्रा में हथियार बरामद हुए हैं. मरने वाले क्सलियों की संख्या बढ़ भी सकती है.

बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने अपडेट देते हुए बताया कि 16 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं. इस मुठभेड़ में दो जवानों को मामूली चोटें आईं हैं. खबर है कि इस मुठभेड़ में डीवीसीएम जगदीश ढेर हो गया है.

वहीं, दूसरी तरफ इससे पहले एसपी सुकमा किरण चव्हाण ने बताया कि सुकमा-दंतेवाड़ा सीमा पर उपमपल्ली केरलापाल इलाके के जंगल में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 15 नक्सली मारे गए. मुठभेड़ अभी भी जारी है।

मिली जानकारी के मुताबिक, एक अधिकारी ने कहा कि मुठभेड़ केरलापाल थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक जंगल में हुई है. यह मुठभेड़ उस वक्त हुई, जब सुरक्षाबलों की एक संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी.

आगे बताया कि केरलापाल क्षेत्र में माओवादियों की मौजूदगी की सूचना के आधार पर शुक्रवार रात को अभियान शुरू हुआ. अभियान में जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवान शामिल हैं.

सुकमा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, जिला सुकमा के थाना केरलापाल क्षेत्र में माओवादियों के उपस्थिति की सूचना पर 28 मार्च को जिला सुकमा डीआरजी और सीआरपीएफ की संयुक्त पुलिस पार्टी नक्सल विरोधी सर्च अभियान में रवाना हुए हुई. अभियान के दौरान आज सुबह सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच रूक-रूक कर मुठभेड़ चल रही है.

मुठभेड़ स्थल और आस-पास क्षेत्रों की सुरक्षाबलों द्वारा सघन सर्चिंग जारी है. जवानों ने नक्सलियों को चारों तरफ से घेर रखा है. मुठभेड़ में डीवीसीएम केडर के नक्सली जगदीश के भी मारे जाने की खबर है. हाल ही में 25 लाख का नक्सली सुधाकर भी मार गिराया गया था. मुठभेड़ में दो जवान घायल हुए हैं, जिन्हें सुकुमा के स्थानीय अस्पताल में लाया गया है.

पूर्व कलेक्टर को नक्सलियों ने बनाया था बंधक

केरलापाल वही इलाका है, जहां नक्सलियों ने पूर्व कलेक्टर एलेक्स पाल मेनन को बंधक बनाया था, जिसे छुड़ाने के लिए नक्सलियों से बातचीत करनी पड़ी थी.

मुठभेड़ स्थल से मिला हथियारों का जखीरा

मुठभेड़ स्थल से जवानों को 10 से ज्यादा एके-47,  इंसास राइफल, एसएलआर जैसे ऑटोमेटिक हथियार मिले हैं. इससे स्पष्ट होता है कि वहां पर नक्सलियों के बड़े लीडर जमा हुए थे. ऐसे में अन्य बड़े नक्सलियों के भी मारे जाने की खबर है. वर्तमान समय पतझड़ का चल रहा है। ऐसे समय में नक्सल एरिया में सर्चिंग करना जवानों के लिए काफी दिक्कतें आ रही है. क्योंकि पतझड़ होने से नक्सलियों को जवानों के आने की जानकारी मिल जाती है. पत्तों के ऊपर जवानों के चलने से आवाज होती है. जिससे नक्सलियों को भनक लग जाती है.

आईईडी विस्फोट से महिला घायल

बीजापुर जिले में शनिवार तड़के नक्सलियों के लगाए गए आईईडी में विस्फोट हो गया. इस विस्फोट में एक महिला घायल हो गई है. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि यह विस्फोट सुबह करीब 6.30 बजे भैरमगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र के बोडगा गांव के पास हुआ था. जब महिला महुआ फल इकट्ठा करने के लिए जंगल गई हुई थी.

Latest News

पाकिस्तान के पूर्व PM इमरान खान नोबल प्राइज के लिए नामित

Pakistan Former PM Imran Khan: पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान को मानवाधिकार और लोकतंत्र के लिए उनके योगदान...

More Articles Like This