Chandigarh: चंडीगढ़ से दुखद खबर आ रही है. यहां सेक्टर 20ए में स्थित मकान नंबर-271 निवासी बीमारी से परेशान पिता-पुत्र ने अपनी जिंदगी समाप्त कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस शवों को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गई.
बीमारी से परेशान थे पिता-पुत्र
जहरीला पदार्थ खाकर खुदखुशी करने वाले पिता-पुत्र का पहचान सुरेंद्र सिंह और उनके बेटे हरमनप्रीत के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि सुरेंद्र सिंह पिछले लंबे समय से बीमार चल रहे थे और चंडीगढ़ पीजीआई में उनका उपचार चल रहा था. वहीं बेटा हरमनप्रीत करीब 10-12 वर्ष से बीमारी के चलते व्हील चेयर पर है और उसका इलाज भी पीजीआई में ही चल रहा था. इन्होंने अपने मकान में ऊपर के दो फ्लोर किराए पर दिए हुए हैं, जिनमें पीजी चलाया जा रहा है. पीजी की कमाई के जरिए ही पिता-पुत्र का खर्च चल रहा था.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
पिता-पुत्र के आत्महत्या की सूचना मिलने पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. लोगों से पूछताछ के बाद शवों के कब्जे में लेकर सेक्टर-16 अस्पताल में पहुंचाया. हालांकि, पुलिस को मौके पर अभी तक कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है, जिससे आत्महत्या करने के कारणों का पता चल सकें. पुलिस मामले की जांच कर रही है.