कुरुक्षेत्र में बवालः चली गोली, ब्राह्मण घायल, इलाके में तनाव, पुलिस बल तैनात

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

कुरुक्षेत्र: कुरुक्षेत्र से बवाल की खबर सामने आई है. यहां शनिवार की सुबह केशव पार्क में 18 मार्च से शुरू हुए 102वें 1008 कुंडीय शिव शक्ति महायज्ञ में गोली लगने से एक ब्राह्मण घायल हो गया है. घायल ब्राह्मण को इलाज के लिए लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. ब्राह्मण को गोली लगने के बाद विवाद बढ़ने पर वेद पाठियों ने मुख्य सड़क को जाम कर कर दिया.

घटिया खाना देने के आरोप में शुरु हुआ बवाल

बताया जा रहा है कि वेद पाठियों ने यज्ञ सम्राट पर घटिया खाना देने का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू किया. हंगामा बढ़ने पर यज्ञ सम्राट बाबा हरिओम के अंगरक्षक ने गोली चला दी. गोली लगने से एक ब्राह्मण घायल हो गया. उसे स्थानीय लोक नायक जय प्रकाश अस्पताल में दाखिल कराया गया है.

आक्रोशित यज्ञ पाठियों ने शुरु की तोड़फोड़

पाठी को गोली लगने के बाद सभी पाठियों में आक्रोशित व्याप्त हो गया और उन्होंने शोर-शराबा के बीच तोड़फोड़ शुरू कर दी. उन्होंने पंडाल और होर्डिंग-बैनर को तोड़ना शुरू कर दिया. उनके बीच के डंडे निकाल लिए और हवा में लहराते हुए बाबा को गालियां देते हुए सड़क पर आ गए. उन्होंने सड़क पर अवरोधक लगाकर जाम लगा दिया.

स्थिति को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात

स्थिति को भांपते हुए भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया. फिलहाल, स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है और पाठी सड़क और केशव पार्क में लाठियां लहराते घूम रहे हैं. पुलिस की वज्र वाहन और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी मौके पर पहुंची हैं.

Latest News

जहानाबाद में वारदातः नकाबपोश बदमाशों ने गोली मारकर की शिक्षिका की हत्या

Jehanabad News: बिहार से ससनीखेज खबर वारदात की खबर सामने आई है. यहां मंगलवार की देर रात जहानाबाद में...

More Articles Like This