Bijapur Naxalite Encounter: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने 6 नक्सलियों को मार गिराया

Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Bijapur Naxalite Encounter: छत्तीसगढ़ के बीजापुर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां नक्सल प्रभावित बीजापुर में सेना के जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. जिसमें सेना के जवानों ने 6 नक्सलियों को मार गिराया है. फिलहाल इलाके में तलाशी अभियान जारी है.

जानकारी के मुताबिक, परसों यानी सोमवार के (होली वाले दिन) दिन नक्सलियों ने तीन ग्रामिणों की हत्या की थी जिसके बाद तलाशी के लिए यह टीम गई थी. ऑपरेशन में डीआरजी सीआरपीएफ 229 कोबरा की टीम शामिल थी. जिसमें सेना के जवानों ने 6 नक्सलियों को मार गिराया है. साथ ही साथ हथियार भी बरामद किया है. वहीं, मौके पर जवानों द्वारा सघन तलाश जारी है.

पुलिस ने दी जानकारी

एक पुलिस अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक, बीजापुर जिले के चिकुरबत्ती-पुसबाका के पास वन क्षेत्र में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. यह मुठभेड़ बुधवार सुबह हुई. इस मुठभेड़ में छह नक्सली मारे गए. मुठभेड़ खत्म होने के बाद घटनास्थल से एक महिला समेत छह नक्सलियों के शव बरामद किए गए.

जानिए क्या बोले उपमुख्यमंत्री

वहीं, इस पूरे मामले पर छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा, “मुठभेड़ में 6 नक्सलियों के शव बरामद हुए हैं, परसो नक्सलियों ने तीन ग्रामिणों की हत्या की थी जिसके बाद तलाशी के लिए यह टीम गई थी. नक्सलियों के शव बरामद हुए हैं, तलाशी अभियान जारी है. चुनाव का आना-जाना लगा रहेगा, लेकिन यह छत्तीसगढ़ की बड़ी समस्या है जिसे दूर करना है.

 

Latest News

Chaitra Navratri 2025: दुर्गाष्टमी के दिन जरूर करें ये उपाय, आदिशक्ति पूरी करेंगी हर मनोकामना

Chaitra Navratri 2025 Ashtami Upay: चैत्र नवरात्रि का पावन पर्व चल रहा है. नवरात्रि का आठवां दिन मां जगदम्‍बा...

More Articles Like This

Exit mobile version