छत्तीसगढ़ः अनूपपुर-छत्तीसगढ़ सीमा पर श्रद्धालुओं को लेकर प्रयागराज महाकुंभ में जा रही बस ट्रक से टकरा गई. इस हादसे में एक यात्री की जहां मौत हो गई, वहीं कई लोग घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजवाया.
#WATCH | Pendra, Chhattisgarh | A bus full of devotees travelling from Raipur to Prayagraj collided with a truck reportedly standing in the middle of the road at the Madhya Pradesh-Chhattisgarh border. One passenger died, while several have been injured. pic.twitter.com/qf8EUDqheK
— ANI (@ANI) February 19, 2025
अनूपपुर-छत्तीसगढ़ सीमा पर हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से महाकुंभ के लिए एक बस प्रयागराज जा रही थी. इसी दौरान अनूपपुर-छत्तीसगढ़ सीमा पर बस की खड़े ट्रक से टक्कार हो गई. इस हादसे एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए.
#WATCH | Pendra, Chhattisgarh | Pendra SDOP Shyam Sidar says, "A bus travelling from Raipur collided with a backdown trailer loaded with coal, that was standing at the Anuppur-Chhattisgarh border. Many devotees have been injured, and one has died. The injured have been referred… pic.twitter.com/GmIJN4IWep
— ANI (@ANI) February 19, 2025
पेंड्रा एसडीपीओ ने बताया
पेंड्रा के एसडीओपी श्याम सिदार ने बताया, “रायपुर से जा रही एक बस अनूपपुर-छत्तीसगढ़ सीमा पर खड़े कोयले से भरे बैकडाउन ट्रेलर से टकरा गई. इस हादसे में कई श्रद्धालु घायल हो गए हैं और एक की मौत हो गई है.” उन्होंने कहा, “घायलों को अनूपपुर जिला अस्पताल रेफर किया गया है. ट्रक सड़क के बीच में खड़ा होने की वजह से यह हादसा हुआ है. हादसा देर रात हुआ है और हाईवे पेट्रोलिंग मामले की जांच कर रही है.”