छत्तीसगढ़ः ASI की डांट पर गुस्साया आरक्षक, सिर और सीने पर बरसाई गोलियां, मौत

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Raipur ITBP ASI Murder Case: छत्तीसगढ़ से सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां आज (सोमवार) को राजधानी रायपुर गोलियों की आवाज से दहल उठी. भारत तिब्बत सीमा सुरक्षा बल यानी आईटीबीपी के 38वीं बटालियन खरोरा स्थित कैंप आज गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा. कैंप के आरक्षक ने इंसास रायफल से एएसईआई के सिर और सीने पर 20 राउंड गोलियां उतारकर उन्हें मौत की नींद सुला दिया.

20 राउंड फायरिंग कर की एएसआई की हत्या
फायरिंग के दौरान कैंप में मौजूद जवान अपनी जान बचाने के लिए पेट के बल जमीन पर लेट गए. इससे पहले की जवान कुछ जान, पाते सिपाही ने एएसआई पर 20 राउंड फायरिंग कर उनकी हत्या कर दी. इसके बाद जवानों ने कड़ी मशक्कत के बाद आरोपी को पकड़कर रस्सी से बांधा और फिर घटना की सूचना खरोरा पुलिस थाने को दी. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

इंसास राइफल से चलाई गोलियां
बताया जा रहा है कि 56 वर्षीय एएसआई देवेंद्र कुमार दहिया ने 32 साल के आरक्षक सरोज यादव को मॉनिंग परेड में गलती की वजह से जमकर फटकार लगाई थी. इस कारण से सिपाही काफी नाराज था. एएसपी कीर्तन राठौर ने बताया कि थाना खरोरा के आईटीबीपी के 38वीं बटालियन कैंप में सुबह 9 बजे के आस-पास आरक्षक सरोज यादव ने एएसआई देवेंद्र कुमार दहिया को इंसास राइफल से गोली मारकर हत्या कर दी. इंसास रायफल से कुल 20 राउंड गोली चली है. घटना के बाद एफएसएल और बैरिस्टिक टीम जांच पड़ताल कर रही है.

एएसआई ने सिपाही को डांटा था
शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि आरक्षक को मॉर्निंग परेड की ड्यूटी में लगाया गया था. उस समय एएसआई ने सिपाही को डांटा था. इससे गुस्साए आरक्षक ने गोली बरसाकर उनकी जान ले ली. पूरे मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है. एएसआई के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद स्थिति स्पष्ट हो पाएगी.

बक्सर का है आरोपी आरक्षक
आरोपी आरक्षक बिहार के बक्सर जिले का रहने वाला है. वहीं, मृतक एएसआई दहिया हरियाणा के रहने वाले बताए जा रहे हैं. दोनों रायपुर के आईटीबीपी के 38वीं बी बटालियन की कॉलोनी परिसर में रह रहे थे.

Latest News

PM Modi Joined Truth Social: पीएम मोदी ने ज्वाइन किया सोशल मीडिया Truth, ताबड़तोड़ किए दो पोस्ट

PM Modi Joined Truth Social: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल ज्वाइन कर लिया है।...

More Articles Like This