Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में एक खतरनाक इनामी नक्सली ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है. सुकमा जिले के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नक्सली रोशन उर्फ सम्मैया सोड़ी (30 वर्ष) ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है.
जानकारी के अनुसार, सुकमा जिले के बुर्कालंका के रहने वाले नक्सली ने नक्सलियों की विचारधारा से त्रस्त होकर संगठन को छोड़ते हुए पुलिस के मुख्यधारा में आकर आत्मसमपर्ण कर दिया. समर्पण करने वाले नक्सली के ऊपर 8 लाख रुपए का इनाम घोषित था. वह वर्ष 2008 से 2009 तक ग्राम बुर्कलंका जीआरडी मिलिशिया सदस्य रहा है. इसके अलावा वर्ष 2010 जनवरी माह जून तक पालाचलमा एलओएस सदस्य रहा. जिसके बाद वह वर्ष 2010 जूलाई से 2011 तक आंध्रा-ओड़िशा बॉर्डर (एओबी) जुड़ा रहा. वहीं, वर्ष 2012 के माह अगस्त से अब-तक सीआरसी कंपनी नंबर 2 का (पीपीसीएम) का सदस्य रहा है.
कई हमलों में शामिल रहा रोशन
रोशन वर्ष 2015 में जिला बीजापुर क्षेत्रान्तर्गत थाना भैरमगढ़ के जंगल में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में शामिल था. वर्ष 2016 में थाना किस्टाराम क्षेत्रान्तर्गत बोट्टेतोंग के जंगल में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में भी वह शामिल था. इस मुठभेड़ में 9 नक्सली मारे गये थे. वर्ष 2018 में जिला बीजापुर क्षेत्र अंतर्गत थाना उसूर के ग्राम पुजारीकांकेर पुलिस-नक्सली मुठभेड़ मे शामिल था. इस मुठभेड़ में 10 नक्सली मारे गये थे. वर्ष 2021 में जिला बीजापुर क्षेत्र अंतर्गत सुकमा के सीमावर्ती ग्राम टेकलगुड़ा पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में भी रोशन शामिल था.