Chhattisgarh Encounter: छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां गरियाबंद में सुरक्षाबल और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में अब तक 15 नक्सली मारे गए हैं. ढेर हुए नक्सलियों के शव और हथियार बरामद कर लिए गए हैं. मरने वालों में महिला नक्सली भी शामिल हैं. अभी भी मुठभेड़ जारी है. मारे गए नक्सलियों की संख्या में बढ़ सकती है. रविवार सुबह से मंगलवार की सुबह तक रुक-रुक कर गोलीबारी होती रही. मालूम हो कि इससे पूर्व बीजापुर में सुरक्षा बलों ने 18 नक्सलियों को ढेर कर दिया था.
गरियाबंद जिले के कुल्हाड़ी घाट स्थित भालू डिग्गी जंगल में कुल एक हजार से अधिक जवानों ने 60 से अधिक नक्सलियों को चारों तरफ से घेर रखा है. यह मामला मैनपुर थाने इलाके का बताया जा रहा है. बताया गया है कि इस मुठभेड़ में सीआरपीएफ के कोबरा यूनिट का एक जवान भी घायल हुआ है, जिसे एयर लिफ्ट कर रायपुर लाया जा रहा है. इससे पहले रविवार को हुई मुठभेड़ में दो नक्सली ढेर किए गए थे, वहीं एक जवान भी घायल हुआ था.
एक करोड़ का इनामी नक्सली भी ढेर
गरियाबंद में सुरक्षा बल नक्सली मुठभेड़ में एक करोड़ का इनामी नक्सली जयराम उर्फ चलपती मारा गया है. वह नक्सलियों के केंद्रीय कमेटी मेंबर बताया जा रहा है. अब तक 14 से अधिक महिला/पुरुष नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए हैं. मारे गए नक्सलियों में माओवादियों के सीनियर कैडर शामिल हैं, जिनकी शिनाख्त की जा रही है. एनकाउंटर में SLR राइफल जैसे हथियार बरामद किए गए हैं. नक्सल विरोधी सर्च अभियान में गरियाबंद ऑपरेशन ग्रुप E30, कोबरा 207, crpf 65 एवं 211 बटालियन, एसओजी नुआपाड़ा की संयुक्त पार्टी कुल्हाड़ीघाट क्षेत्र में रवाना हुई थी.
सुरक्षाबलों का दावा है कि इस मुठभेड़ में नक्सलियों के कई इनामी लीडर्स मारे गए हैं. छत्तीसगढ़ और ओडिशा फोर्स की तरफ से जॉइंट ऑपरेशन चलाया गया था, इसमें कुल 10 टीमें शामिल थीं. तीन टीम ओडिशा से, दो छत्तीसगढ़ पुलिस से और सीआरपीएफ की पांच टीम इस मुठभेड़ में शामिल रहीं. मुठभेड़ की सूचना पर फोर्स के वरिष्ठ अधिकारी मैनपुर पहुंच गए हैं. पूरे एरिया में फोर्स की तैनाती की गई है.
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने एक्स पर पोस्ट साझा किया
एक्स पर पोस्ट साझा कर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने लिखा कि गरियाबंद जिले के मैनपुर थाना अंतर्गत कुल्हाड़ीघाट क्षेत्र में सुरक्षाबलों की नक्सलियों के साथ रविवार रात से अब तक जारी मुठभेड़ में 10 से अधिक नक्सलियों के मारे जाने की खबर है. मार्च 2026 तक देश-प्रदेश में नक्सलवाद के खात्मे के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और माननीय केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के संकल्प को मजबूती प्रदान करते हुए सुरक्षाबल के जवान निरंतर सफलता हासिल कर लक्ष्य की ओर तेजी से आगे बढ़ रहे हैं. जवानों को मिली यह कामयाबी सराहनीय है. उनकी बहादुरी को सलाम करता हूं. हमारी डबल इंजन की सरकार में निश्चित ही हमारा छत्तीसगढ़ मार्च 2026 तक नक्सलवाद से मुक्त होकर रहेगा.