Chhattisgarh: IED विस्फोट, ITBP के दो जवान घायल, सर्चिंग अभियान जारी

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

IED Blast in Narayanpur: छ्त्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ लगातार एनकाउंटर की कार्रवाई करने के बाद भी नक्सली अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. एक बार फिर नक्सलियों ने अपनी कायराना करतूत को अंजाम दिया है. नारायणपुर जिले के कुतूल और मोहंदी के बीच जंगलों में पहले से लगाए गए आईईडी के विस्फोट होने से दो जवान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. यह घटना कोहकामेटा थाना क्षेत्र में हुई है. फिलहाल, जवानों का इलाज नारायणपुर में इलाज चल रहा है. उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है. इलाके में सर्चिंग अभियान जारी है.

एरिया डोमिनेशन के लिए निकली थी टीम
बताया जाता है कि जिला नारायणपुर के कोहकामेटा थाना क्षेत्र के कुतूल और मोहंदी के मध्य जंगलों में एरिया डॉमिनेशन के लिए आईटीबीपी 53वीं वाहिनी की टीम निकली थी. सर्चिंग के दौरान आज (शुक्रवार) की सुबह करीब साढ़े 6 बजे आईईडी विस्फोट होने से आईटीबीपी के दो जवानों घायल हो गए. उनका इलाज चल रहा है. इलाके में सर्च अभियान जारी है.

Latest News

PM Modi: यह सिर्फ एक मंत्र नहीं, हमारे विश्वास का केंद्र है, ‘नवकार महामंत्र दिवस’ में बोले पीएम मोदी

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में जैन धर्म के सबसे पूज्य...

More Articles Like This

Exit mobile version