बीजापुरः नक्सलियों ने एक बार फिर से छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में अपनी सक्रियता बढ़ा दी है. तीन दिन के अंदर नक्सलियों ने चौथे ग्रामीण 40 वर्षीय महिला सुकरा यालम की हत्या कर दी है. नक्सलियों में पर्ची पर लिखकर हत्या की वजह बताई है. ग्रामीणों की लगातार हत्या की वजह से लोगों में भय व्याप्त हो गया है.
पुलिस ने बताया कि नक्सलियों की स्माल एक्शन टीम के चार से पांच सदस्य शनिवार को मद्देड़ थाना क्षेत्र के लोदेड़ गांव पहुंचे और रामैया यालम व उसकी पत्नी सुकरा का अपहरण कर गांव से लगभग तीन किलोमीटर दूर ले गए. यहां पर रामैया यालम को डंडो से पिटाई करने के बाद छोड़ दिया और उसकी पत्नी सुकरा की गला घोंटकर हत्या कर दी.
पुलिस ने बताया
पुलिस ने बताया कि इस घटना की सूचना देर रात मिली थी. इसके बाद रविवार की सुबह पुलिस ने गांव में पहुंचकर महिला के शव को बरामद किया. गुरुवार की रात नक्सलियों ने भैरमगढ़ के बिरियाभूमि के पूर्व संरपच व भाजपा नेता सुक्खु फरसा व नैमेड़ के कडेर निवासी पूर्व सरपंच सुखराम अवलम की हत्या कर दी थी. इसके अगले दिन शुक्रवार को तिम्मापुर की आंगनबाड़ी सहायिका लक्ष्मी पदम की उसके बेटे के सामने ही गला दबाकर हत्या कर दी थी.
गृहमंत्री के दौरे से पहले वारदात
मालूम हो कि 15 दिसंबर को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ के दौरे पर रहेंगे. इससे पहले नक्सलियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दौरे के पहले बस्तर में नक्सलियों ने अपनी सक्रियता बढ़ाते हुए उत्पात करना प्रारंभ कर दिया है.