छत्तीसगढ़: असामाजिक तत्वों ने सतनाम समाज के आस्था का केंद्र अमर गुफा में स्थित महकोनी मंदिर परिसर में जमकर तांडव किया है. शिकायत के बाद पुलिस ने अज्ञात असामाजिक तत्वों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है, लेकिन अभी तक किसी भी आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया है. इसको लेकर सतनाम समाज के लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. आक्रोशित लोगों ने कलेक्टर ऑफिस, पुलिस अधीक्षक कार्यालय के साथ ही कई वाहनों में आग लगा दिया. पुलिसकर्मियों से मारपीट की.
हजारों सतनामी समाज के लोगों ने कलेक्टर ऑफिस को घेरा
छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार के कलेक्टर ऑफिस को हजारों सतनामी समाज के लोगों ने विरोध-प्रदर्शन करते हुए घेर लिया. सतनामी समाज का विरोध प्रदर्शन उग्र हो गया, जिसके बाद बेकाबू भीड़ ने कलेक्टर ऑफिस, पुलिस अधीक्षक कार्यालय, जिला पंचायत भवन और तहसील ऑफिस के साथ ही कई वाहनों में तोड़-फोड़ करने के साथ ही आगजनी की गई है.
प्रदर्शनकारियों को जब पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो उग्र लोगों ने पुलिस के साथ मारपीट की है. बताया जा रहा है कि इस मारपीट में कई पुलिसकर्मी घायल हुए हैं.
बताया जा रहा है कि प्रशासन से नाराज चल रहे सतनामी समाज के लोग सोमवार को विरोध प्रदर्शन के लिए कलेक्टर ऑफिस पहुंचे थे. इस दौरान हजारों की संख्या में लोग एकत्र हो गए. लेकिन जब बात नहीं बनी तो नाराज लोगों ने सुरक्षा घेरे को तोड़ दिया और अंदर घुस गए. बेकाबू सतनामी समाज के लोगों ने सिक्योरिटी में लगे पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की है. करीब 3-4 हजार लोग कार्यालय के बाहर एकत्र हो गए थे.
क्यों नाराज हैं सतनामी
मालूम हो कि बलौदा बाजार के गिरौदपुरी के महकोनी गांव में संत अमरदास की तपोभूमि स्थित है. यहां पर सतनामी समाज के पवित्र प्रतीक माने जाने वाले जैतखाम को कुछ बदमाशों ने काट दिया था. इस वजह से पूरे सतनामी समाज में रोष व्याप्त है. इससे पहले उन्होंने जैतखाम को काटने वाले अपराधियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की थी. पुलिस ने इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है, लेकिन सतनामी समाज के लोग प्रशासन की कार्रवाई के संतुष्ट नहीं है. इसी को लेकर आज लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और विरोध प्रदर्शन करने के लिए हजारों की संख्या में सतनामी एकत्र हुए थे.