तैपेईः लगातार ताइवान और चीन के बीच तनाव जारी है. इस तनाव के बीच एक बार फिर बीजिंग की सेना ने ताइवान में घुसपैठ की कोशिश की. ताइवान के राष्ट्रीय रक्षा मंत्रालय (एमएनडी) ने कहा है कि रविवार सुबह 6 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक 9 चीनी सैन्य विमान और 9 नौसैनिक जहाज ताइवान के पास परिचालन कर रहे थे.
मंत्रालय ने कहा कि, 9 पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) विमानों में से 6 ने ताइवान जलडमरूमध्य की मध्य रेखा को पार किया और ताइवान के पूर्वी वायु रक्षा पहचान क्षेत्र (एडीआईजेड) में एंट्री की.
चीन को ताइवान ने दिया जवाब
ताइवान ने जवाब में स्थिति की निगरानी की और इस पर तत्काल प्रतिक्रिया दी. मालूम हो कि रविवार को ताइवान ने 36 चीनी सैन्य विमानों और 12 नौसैनिक जहाजों का पता लगाया, जिनमें से 31 ने ताइवान जलडमरूमध्य की मध्य रेखा को पार किया और ताइवान के उत्तरी, मध्य, दक्षिण-पश्चिमी, दक्षिणपूर्वी और पूर्वी वायु रक्षा पहचान क्षेत्र (एडीआईजेड) में प्रवेश किया.
इस महीने में 36 चीनी जहाजों को किया डिटेक्ट
ताइवान न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, अगस्त महीने की शुरुआत में ही अब तक ताइवान ने पीएलए विमानों को 71 बार और चीनी जहाजों का 36 बार डिटेक्ट किया है. सितंबर 2020 से, चीन ने ताइवान के आसपास परिचालन करने वाले सैन्य विमानों और नौसैनिक जहाजों की संख्या में वृद्धि करके ग्रे जोन रणनीति का इस्तेमाल तेज कर दिया है.
चीन ने ताइवान के आसपास अपनी सैन्य गतिविधियां बढ़ा दी हैं, जिसमें ताइवान के एडीआईजेड में नियमित हवाई और नौसैनिक घुसपैठ और द्वीप के पास सैन्य अभ्यास शामिल हैं.
आपको बता दे कि चीन, ताइवान को अपना हिस्सा मानता है, जबकि ताइवान खुद को संप्रभु राष्ट्र मानता है. अब तक चीन ने सीधे ताइवान पर हमला नहीं किया है, लेकिन वो ये सब कुछ ग्रे जोन में करता है.