World News: सोमवार को पूर्वी चीन के जियांग्शी प्रांत के एक प्राइमरी स्कूल में महिला ने चाकूबाजी की वारदात को अंजाम दिया. इस हमले में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 अन्य घायल हो गए. देश में यह इस महीने इस तरह की दूसरी घटना है. रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना गुइक्सी शहर में हुई और संदिग्ध पैन नाम की 45 वर्षीय महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
स्थानीय अधिकारियों ने बताया
घटना के संबंध में स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि घायलों का उपचार चल रहा है. जिनमें से 6 लोग हमले से बचने की कोशिश करते समय मामूली रूप से घायल हो गए थे. घटना की आगे की जांच जारी है. मालूम हो कि इस महीने की शुरुआत में 7 मई को युन्नान प्रांत के एक अस्पताल में सामूहिक चाकूबाजी की वारदात में दो लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 21 अन्य घायल हो गए थे.